उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय की डिग्रियों को बंटवाने के लिए क्या है नई योजना, जानिए

यूपी के आगरा जिले में भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय में नोडल केंद्रों से छात्र-छात्राओं को डिग्रियों का वितरण कराया जाएगा. इसके लिए छात्र छात्राओं को डिग्री लेने के लिए सेंटर पर जरूरी कागजात के साथ आना होगा.

अब नोडल केंद्रों पर मिलेंगी डिग्रियां,अब नोडल केंद्रों पर मिलेंगी डिग्रियां,
अब नोडल केंद्रों पर मिलेंगी डिग्रियां,

By

Published : Oct 29, 2020, 12:20 PM IST

आगरा: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने करीब साढे सात लाख डिग्रियों को बंटवाने के लिए नई योजना बनाई है, जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षा में जिन राजकीय और एडेड विद्यालयों को नोडल केंद्र बनाया गया था, उनसे यह डिग्रियां बंटवाई जाएंगी. दीपावली से करीब 1 हफ्ते पहले वितरण समारोह का आयोजन भी किया जाएगा.

कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने बुधवार को खंदारी परिसर स्थित अतिथि गृह में सभा का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपने 8 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कुलपति ने बताया पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र छात्राएं अपनी नौकरी लगने पर विश्वविद्यालय में डिग्री लेने पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें समय पर डिग्री नहीं मिल पाती और निराश होकर लौटना पड़ता है, जिससे विश्वविद्यालय की छवि को भी चोट पहुंचती है और अत्यधिक समय तक डिग्रियों के विभाग में रखे रहने पर उनके रखरखाव में भी समस्या आती है.

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न घटकों के सुझाव पर नोडल केंद्रों से डिग्री वितरित कराने की योजना बनाई गई है. वितरण दिवस पर करीब 50 फ़ीसदी छात्र-छात्राएं अपनी डिग्री ले जाते हैं, जिससे उन्हें डिग्री के लिए चक्कर नहीं काटना पड़ेगा और विश्वविद्यालय पर भी बोझ कम होगा. वितरण दिवस में डिग्री लेने के लिए छात्र छात्राओं को अपनी आईडी व जरूरी कागजात दिखाने पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details