उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: भाकियू ने समस्याओं का निदान न होने पर किया ये करने का एलान - भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर एसडीएम फतेहाबाद को ज्ञापन सौंपा. भाकियू के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं का 10 दिन के अंदर निस्तारण करने की मांग की.

etv bharat
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम फतेहाबाद को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Dec 3, 2019, 4:23 PM IST

आगरा: जनपद के तहसील फतेहाबाद में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम फतेहाबाद को ज्ञापन सौंपा. किसानों की समस्याओं का 10 दिन के अंदर निस्तारण करने की मांग की. 10 दिन में समस्याओं का समाधान न होने पर हजारों किसानों के नेतृत्व में पैदल मार्च करने का एलान किया गया.

जानकारी देते किसान नेता.

भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
किसान नेता रामनिवास रघुवंशी के नेतृत्व में किसान तहसील फतेहाबाद प्रांगण पहुंचे. 18 घंटे बिजली सप्लाई, विगत दिनों ओलावृष्टि से हुए नुकसान का पीड़ित किसानों को मुआवजा, बेसहारा पशुओं को पकड़वाने की मांग, सोसाइटी पर किसानों के लिए खाद-बीज की उचित व्यवस्था को लेकर भाकियू ने एसडीएम फतेहाबाद को ज्ञापन दिया.

ये भी पढ़ें:-सहारनपुर: पटाखा छोड़ने वाली बुलेट बाइक ही नहीं, बनाने वाले मिस्त्री पर भी होगी कार्रवाई
किसान नेता रामनिवास रघुवंशी ने बताया कि किसान इस समय कई समस्याओं से परेशान हैं. समस्याओं के संबंध में एसडीएम फतेहाबाद को ज्ञापन दिया गया है और उनसे मांग की गई है कि जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाए. यदि 10 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में तहसील फतेहाबाद के किसानों के साथ पैदल मार्च किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details