आगराःताज महोत्सव में सोमवार की रात मशहूर भजन गायिका मैथिली ठाकुर के नाम रही. मैथिली ठाकुर कई घंटे की देरी के बाद रात करीब 11:15 बजे शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर पहुंचीं. उन्हें देखकर लोग तालियां बजाने लगे. श्रोताओं ने गर्मजाेशी से उनकास्वागत किया. इसके बाद भजन गायिका ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया.भजनों को सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए.
भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने ‘छाप तिलक सब छीनी रे तोसे नैना मिलाय के'..सोचता हूं कि वो कितने मासूम थे, क्या से क्या हो गए ... तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी...तेनू दिल वाले शीशे सजाया..किन्ना सोणा तेनू रब ने बनाया..दमादम मस्त कलन्दर.. जैसी सुपरहिट गाने गाकर महफिल लूट ली. उन्होंने इस दौरान काली कमली वाला मेरा यार है...जैसे भजनों को गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी लोक गायन आजु मिथिला नगरिया निहाल...भी गाया. मैथिली के गाने सुनने के लिए देर रात तक दर्शक महोत्सव में मौजूद रहे.