आगरा:ताजनगरी में महिला सशक्तिकरण और बेटी पढ़ाओ का संदेश ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन 4 देगा. ताज इंडिया फैशन रनवे में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा भाग्यश्री, फेमिना मिस इंडिया पंखुड़ी गिडवानी और आईएएस ऋतु सुहास भी रैंप वाॅक करेंगी. यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक जय कुमार गिद्वानी ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को एक होटल में ताज इंडिया फैशन शो होगा. जिसमें मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, समेत कई बड़े शहरों के मॉडल और कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही वेडिंग कलेक्शन और ज्वैलरी शो भी आकर्षण का केंद्र रहेगा.
आईएएस ऋतु सुहास भी रैंप वाॅक करेंगी. जय कुमार गिद्वानी ने बताया कि अनस्किल्ड प्रोफेशनल (Unskilled Professional) को स्किल्ड प्रोफेशनल(Skilled Professional) बनाने के लिए यह फैशन शो नारी सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को समर्पित है. इस शो के माध्यम से कलाकारों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को और ऊंचे मुकाम पर पहुंचाना है.
मिस फेमिना इंडिया पंखुड़ी गिडवानी. प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान:सह आयोजक अनुरुद्ध श्रोतिय ने बताया कि फैशन शो के माध्यम से खादी ग्रामोद्योग के बढ़ाने के साथ स्वदेशी उत्पादों को मंच प्रदान करना है. कार्यक्रम में कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुंबई से फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री, मिस फेमिना इंडिया पंखुड़ी गिडवानी भी मुख्य आकर्षण रहेंगी. कार्यक्रम में शहर की प्रमुख प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा. जिन्होंने समाज सेवा व्यवसाय शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष सहयोग कर समाज में विशेष योगदान दिया है.
आगरा में ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन 4 बच्चों के लिए होगा स्पेशल शो: ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन 4 में 4 साल से 12 वर्ष की उम्र के छोटे बच्चों के लिए विशेष शो का आयोजन किया जा रहा है. इस शो के माध्यम से छोटे छोटे बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना है. जिससे वे भविष्य में कुछ करें और बाल प्रतिभा निखरे. इसलिए ये विशेष शो किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने देखा ताजमहल, बोलीं- इसकी सुंदरता का जवाब नहीं, अपनी ओर खींच लाता है