आगरा: गृहमंत्री का भतीजा बनकर विधायक योगेंद्र उपाध्याय से ठगी - विधायक योगेंद्र उपाध्याय से ठगी
यूपी के आगरा जिले में गृहमंत्री अमित शाह का भतीजा बनकर विधायक योगेंद्र उपाध्याय से ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
आगरा: जिले के थाना नाई की मंडी अंतर्गत गृहमंत्री अमित शाह का भतीजा बनकर दक्षिण विधानसभा विधायक योगेंद्र उपाध्याय से ठगी करने का मामला सामने आया है, जिसमें विधायक ने शक होने पर जालसाज को पुलिस के हवाले कर दिया.
विधायक से धोखाधड़ी का मामला
आगरा जिले के दक्षिण विधानसभा से विधायक योगेंद्र उपाध्याय से शिवराज चौहान नाम का एक व्यक्ति पिछले चार-पांच दिन से फोन पर बात करता था और बताता था कि मैं गृहमंत्री अमित शाह का भतीजा हूं. शाह फैमिली को आगरा में एक होटल खरीदना है. इस संबंध में विराज नाम का एक व्यक्ति विधायक के घर पहुंचा और शॉपिंग करने की बात कही. विधायक योगेंद्र उपाध्याय के व्यस्त कार्यक्रम के कारण उन्होंने अपने पुत्र को उसके साथ भेज दिया, जहां उस जालसाज ने तकरीबन चालीस हजार रुपये का सामान खरीद लिया. शक होने पर विधायक ने गृहमंत्री के निजी सचिव से इस संबंध में जानकारी की तो पता चला कि विराज शाह नामक ऐसा कोई व्यक्ति गृहमंत्री का भतीजा नहीं है और ना ही उनके द्वारा विराज शाह नामक व्यक्ति को इस संबंध में आगरा भेजा गया है.
जालसाज पर मुकदमा दर्ज
फिलहाल विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने जालसाजी कर रहे विराज शाह पर थाना नाई की मंडी में मुकदमा दर्ज करा दिया है. वहीं पुलिस ने 420,467 जालसाज धोखाधड़ी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
पहले भी कर चुका है ठगी
पुलिस की पूछताछ में जालसाज विराज शाह ने बताया कि 2016 में भी उज्जैन में विधायक से ठगी के आरोप लग चुके हैं, जिसमें वह जेल भी जा चुका है.