आगरा :आगरा जनपद के डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दिक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर है. 86वां दीक्षांत समारोह मंगलवार यानी 21 दिसंबर को खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में होगा. लेकिन दीक्षांत समारोह से 1 दिन पहले यानी सोमवार को एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के विरोध में प्रभारी कुलपति का पुतला फूंका. एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि विश्वविद्यालय के लिए पहले कुलपति ढूंढा जाए, उसके बाद दिक्षांत समारोह का दिखावा करें.
एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था- कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए कोई सुविधा नहीं है और गोल्ड मेडल बांटकर विश्वविद्यालय का नाम कर रहे हैं. कहा- पिछले सात दिन से प्रदर्शन कर छात्र-छात्राएं अपनी मांग रख रहे हैं, लेकिन आज तक कोई मांग पूरी नहीं हुई. इसलिए मंगलवार को होने वाले 86वें दीक्षांत समारोह को स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के हित की मांगें पूरी हों, वरना 86वें दीक्षांत समारोह में एनएसयूआई काले झंडे दिखाकर या फिर कड़े तरीके से प्रदर्शन करेगी, जिसके जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन वाले होंगे.
ये हैं मांगे
- स्कूल ऑफ लाइफ साइंस में छात्रों के लिए प्रयोगात्मक कक्ष की उचित व्यवस्था कराई जाए.
- ग्रह विज्ञान संस्थान की छात्रों के लिए फर्नीचर की उचित व्यवस्था की जाए.
- विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों में 33% सीट वृद्धि की जाए.
- परीक्षा परिणामों में आए हुए /पीएमडब्लयू/ एमडब्ल्यू/ आरडब्ल्यू हटाकर सुधार किए जाएं.
- आवासीय परिसर से संबंधित छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था की जाए.
- समाज विज्ञान संस्थान में संचालित एमएसडब्ल्यू कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया की जांच की जाए.
- छात्र संघ चुनाव बहाल किया जाए.