उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूजा करने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने बोला हमला, 12 से अधिक घायल - खेड़ा राठौर थाना

आगरा जिले के खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र में सोमवार को मंदिर पर पूजा करने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस दौरान मधुमक्खियों ने 12 से अधिक लोगों काट लिया. इस दौरान पूजा करने गए लोगों में भगदड़ मच गई. घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया.

खेड़ा राठौर थाना
खेड़ा राठौर थाना

By

Published : Mar 16, 2021, 4:39 AM IST

आगराः थाना खेडा राठौर के गांव गोहरा में पुश्तैनी मंदिर पर पूजा करने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर 12 से अधिक लोगों को घायल कर दिया, जिससे पूजा करने गए लोगों में भगदड़ मच गई. घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया, सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.

धुआं लगने से मधुमक्खियां हुई हमलावर
बताया जा रहा है कि गोहरा में सोमवार को दोपहर बाद चंबल के बीहड़ में बने पुश्तैनी ग्राम देवता के मंदिर पर ग्रामीण पूजा अर्चना करने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान पूजा का धुआं लगने से पेड़ पर लगे मधुमक्खियां हमलावर हो गईं और एकत्रित ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले से कई ग्रामीण बीहड़ के टीले से सरककर गिर पड़े. वहीं कई ग्रामीणों को मधुमक्खियों ने जमकर काट लिया. कई ग्रामीणों ने भागकर मधुमक्खियों से पीछा छुड़ाया.

यह भी पढ़ेंः-होलिका स्थल पर लकड़ी रखने पर फायरिंग, सूचना पर दौड़ी पुलिस

ये लोग हुए घायल
मधुमक्खियों के हमले से मंदिर पर पूजा करने गए बेबी, गौरव, सत्यवती, विक्रम, भोले सिंह, शिखा, नेहा, बाबूराम, नितिन सहित 12 से अधिक लोग घायल हो गए. परिजनों ने तत्काल मधुमक्खी के हमले से ज्यादा घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा सभी का इलाज किया गया और दवा देने के बाद उन्हें सुरक्षित घर भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details