आगराः थाना खेडा राठौर के गांव गोहरा में पुश्तैनी मंदिर पर पूजा करने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर 12 से अधिक लोगों को घायल कर दिया, जिससे पूजा करने गए लोगों में भगदड़ मच गई. घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया, सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.
धुआं लगने से मधुमक्खियां हुई हमलावर
बताया जा रहा है कि गोहरा में सोमवार को दोपहर बाद चंबल के बीहड़ में बने पुश्तैनी ग्राम देवता के मंदिर पर ग्रामीण पूजा अर्चना करने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान पूजा का धुआं लगने से पेड़ पर लगे मधुमक्खियां हमलावर हो गईं और एकत्रित ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले से कई ग्रामीण बीहड़ के टीले से सरककर गिर पड़े. वहीं कई ग्रामीणों को मधुमक्खियों ने जमकर काट लिया. कई ग्रामीणों ने भागकर मधुमक्खियों से पीछा छुड़ाया.