आगरा: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चार टीमों की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने आगरा की इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव को इंडिया-ए और दीप्ति शर्मा को इंडिया-बी का कप्तान बनाया है. इसके साथ ही आगरा की अंजलि सिंह और राशि कन्नौजिया का चयन इंडिया सी टीम में हुआ है. इसको लेकर आगरा के क्रिकेटप्रेमी बेहद खुश हैं.
आगरा की पूनम इंडिया-ए और दीप्ति इंडिया-बी की कप्तान बनीं, अंजलि और राशि को भी मिली जगह
ताजनगरी की बेटियां क्रिकेट के फलक पर सितारा बनकर चमक रही हैं. बीसीसीआई ने आगरा की इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव को इंडिया-ए और दीप्ति शर्मा को इंडिया-बी का कप्तान बनाया है.
बता दें कि ताजनगरी की बेटियां अपनी मेहनत के दाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट के फलक पर सितारा बनकर चमक रही हैं. आगरा में इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. महिला क्रिकेट में आगरा की नई पौध में शामिल प्रतिभाशाली क्रिकेटर टीम इंडिया में दस्तक देने के लिए खूब पसीना बहा रही हैं.
बीसीसीआई की ओर से महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी की टीमें घोषित कर दी हैं. महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी नवंबर के अंत में होगी. इस टूर्नामेंट में आगरा की बेटियों का दबदबा रहेगा. क्योंकि, बीसीसीआई ने जो चार टीमें घोषित की हैं. उनमें से तीन टीमों में आगरा की बेटियां शामिल हैं. जहां इंडिया-ए टीम की कप्तान आगरा की बेटी पूनम यादव तो इंडिया बी की कमान आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा संभालेगी.
इसे भी पढ़े-रामपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए सपा ने आसिम राजा को बनाया प्रत्याशी
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा बीते आठ-नौ साल से भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इसके साथ आगरा की उभरती महिला क्रिकेटर राशि कनौजिया व अंजलि सिंह को इंडिया सी में शामिल किया गया है. इससे पहले बाएं हाथ लेफ्ट ऑर्म स्पिनर राशि कन्नौजिया टीम के कैम्प में शामिल रह चुकी हैं. जबकि, अंजलि सिंह ऑल राउंडर हैं. दोनों घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती हैं. आगरा की दो बेटियों को कप्तान बनाने और दो और बेटियों के चयन पर आगरा के किक्रेटप्रेमी बेहद खुश हैं.
यह भी पढ़े-अग्निवीर भर्ती के लिए आज अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में 13 जिले के युवा लगाएंगे दौड़