आगरा:जिले में बाजरे की फसल को मौसमी कीड़े बर्बाद कर रहे है. जिसके बाद किसानों ने प्रदेश सरकार से खेतों में छिड़काव के लिए कीटनाशक दवाओं को नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग की है. 'भूमि बचाओ संघर्ष समिति' ने आगरा के जिला कृषि अधिकारी को इस बारे में सूचित किया था, लेकिन प्रशासन की तरफ से किसानों को कोई मदद नहीं मिली.
गिडार कीट ने की बाजरे की फसल बर्बाद
जिले के एत्मादपुर विधानसभा के नगला महासिंह, नगला बरी में किसानों ने खेतों में बाजरे की फसल लगाई थी. किसानों के मुताबिक, फसल अच्छी हुई थी और बाजरे पर बाल भी निकल आई. लेकिन देखते ही देखते बाजरे की बाल पर गिडार के कीड़े ने धावा बोल दिया. जिससे फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों का कहना है कि, उन्होंने दवा का छिड़काव भी किया और वैज्ञानिकों से मदद भी ली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
किसानों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
जिसके बाद किसानों ने 'भूमि बचाओ संघर्ष समिति' से संपर्क किया और मदद की गुहार लगाई. इसके बाद समिति मंडल के किसान नेता उदय वीर सिंह कुशवाहा ने लाखन सिंह त्यागी, पूरन यादव को गांवों में दौरा करने के लिए भेजा. किसान नेताओं ने गांव में सर्वे के बाद बताया कि कीट नाशक दवा के प्रयोग से ही किसानों को राहत मिल सकती है.