उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बाजरे की फसल पर कीट का प्रकोप, किसानों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार - बाजरे में लगा गिडार कीड़ा

यूपी के आगरा जिले में किसानों की मेहनत पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है. यहां बाजरे की फसल पर गिडार कीट लग जाने के कारण किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसके बाद किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

आगरा ताजा समाचार
बाजरे की फसलों पर पड़ा गिडार कीट का प्रकोप, किसान ने सरकार से लगई गुहार

By

Published : May 18, 2020, 6:13 PM IST

आगरा:जिले में बाजरे की फसल को मौसमी कीड़े बर्बाद कर रहे है. जिसके बाद किसानों ने प्रदेश सरकार से खेतों में छिड़काव के लिए कीटनाशक दवाओं को नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग की है. 'भूमि बचाओ संघर्ष समिति' ने आगरा के जिला कृषि अधिकारी को इस बारे में सूचित किया था, लेकिन प्रशासन की तरफ से किसानों को कोई मदद नहीं मिली.

बाजरे की फसलों पर पड़ा गिडार कीट का प्रकोप

गिडार कीट ने की बाजरे की फसल बर्बाद
जिले के एत्मादपुर विधानसभा के नगला महासिंह, नगला बरी में किसानों ने खेतों में बाजरे की फसल लगाई थी. किसानों के मुताबिक, फसल अच्छी हुई थी और बाजरे पर बाल भी निकल आई. लेकिन देखते ही देखते बाजरे की बाल पर गिडार के कीड़े ने धावा बोल दिया. जिससे फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों का कहना है कि, उन्होंने दवा का छिड़काव भी किया और वैज्ञानिकों से मदद भी ली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

किसानों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
जिसके बाद किसानों ने 'भूमि बचाओ संघर्ष समिति' से संपर्क किया और मदद की गुहार लगाई. इसके बाद समिति मंडल के किसान नेता उदय वीर सिंह कुशवाहा ने लाखन सिंह त्यागी, पूरन यादव को गांवों में दौरा करने के लिए भेजा. किसान नेताओं ने गांव में सर्वे के बाद बताया कि कीट नाशक दवा के प्रयोग से ही किसानों को राहत मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 4487

जिसके बाद किसान प्रदेश सरकार और आगरा प्रशासन से गिडार कीट को मारने के लिए फ्री में दवा का छिड़काव करने की मांग कर रहे हैं. कोरोना संकट के चलते किसानों का पहले ही काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में गिडार कीड़े ने किसान की कमर तोड़ दी है.

'भूमि बचाओ संघर्ष समिति' के मनोज शर्मा ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से आग्रह किया है कि कृषि मंत्री वैज्ञानिकों का दल भेजकर किसानों की फसल बचाने का प्रयास करें. साथ ही वैज्ञानिक ही तय करें की कौन सी दवा किस मात्रा में डालकर छिड़काव किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details