आगरा:डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Bhimrao Ambedkar University) की बीएएमएस और एमबीबीएस की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने से खूब किरकिरी हो रही है. परीक्षाएं सुचारु हों और उनकी गोपनीयता बनी रहे. इस पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने पुरानी उत्तर पुस्तिकाओं का रिकॉर्ड तैयार कराया है. उन सभी उत्तर पुस्तिकाओं में जरूरी बदलाव किए जाएंगे. इसके साथ ही एमबीबीएस की परीक्षा के बाद परीक्षा केंद्र पर ही उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटली इवेल्यूएशन किया जाएगा.
कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि सभी उत्तर पुस्तिकाओं में जरूरी (BAMS and MBBS exam answer sheets change in Agra) बदलाव किए जाएंगे. इसके साथ ही दूसरे विश्वविद्यालय की तरह ही हम भी हर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोड का इस्तेमाल करेंगे. उत्तर पुस्तिका के हर पेज पर बार कोड होगा. जिससे उत्तर पुस्तिकाएं बदलन बंद होगा. जो भी उत्तर पुस्तिकाएं बदलने का काम करेगा. उस परीक्षा केंद्र का भी पता चल जाएगा. जिससे उत्तर पुस्तिकाएं नहीं बदल सकेंगी. ज्यादा से ज्यादा तकनीक का उपयोग विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के साथ ही उत्तर पुस्तिकाएं में उपयोग किया जाएगा.
आगरा में BAMS और MBBS की उत्तर पुस्तिकाओं के पेज पर होगा बार कोड, जानें क्या है प्लान - Bhimrao Ambedkar University
आगरा में BAMS और MBBS की उत्तर पुस्तिकाएं को बदलने का मामला सामने आया है. उत्तर पुस्तिकाओं के हर पेज पर अब बार कोड होगा. इसके लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में कुछ प्लान तैयार किया है.
![आगरा में BAMS और MBBS की उत्तर पुस्तिकाओं के पेज पर होगा बार कोड, जानें क्या है प्लान Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16725642-thumbnail-3x2-keerti-4.jpg)
कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि एमबीबीएस की परीक्षाएं आवासीय परिसर में होंगी. परीक्षा के बाद सीधे उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्र पर ही स्केन किया जाएगा. उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटली इवेल्यूएशन किया जाएगा. इसके साथ ही बीएएमएस की परीक्षाओं को लेकर भी विशेष प्लान बनाया जा रहा है. अभी से उत्तर पुस्तिकाओं में बदलाव के लिए तैयारियां की जा रही हैं. जिससे किसी भी कीमत पर बीएएमएस की उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा के बाद या परीक्षा के दौरान नहीं बदलें.
26 अगस्त 2022 को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएएमएस परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने का मामला सामने आया था. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने हरीपर्वत थाना में शिकायत दी थी. पुलिस ने ऑटो चालक देवेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो बीएएमएस परीक्षा कॉपी बदलने के मास्टरमाइंड राहुल पाराशर का नाम सामने आया था. बता दें कि आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर टूंडला स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं बदली गई थी. एफएच मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 26 छात्रों की कॉपियां का हस्तलेख बदलने का खुलासा किया गया था. बीएएमएस परीक्षा की 14 कॉपी बदली गई थी.
पढ़ें-जेल में कैदी बना रहे रंग-बिरंगी झालरें, दीपावली पर मिले ऑर्डर