आगरा: जिले के तहसील एत्मादपुर में एसडीएम ज्योति राय के खिलाफ गुरुवार को तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने हंगामा किया. अधिवक्ताओं का कहना है कि उनके साथी अधिवक्ता का वकालतनामा एसडीएम ने निकाल लिया और दूसरा वकालतनामा मांगने की बात कह रहे हैं. अधिवक्ता का वकालतनामा एक जमानत में लगा था, जिसे एसडीएम के आदेश पर निकाला गया है. इस बात को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया है.
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन. एसडीएम की तानाशाही और दबंग रवैया के चलते अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया. इस बात को लेकर सभी अधिवक्ता एकत्रित हो गए और एसडीएम कार्यालय के बाहर हंगामा करने लगे. सभी अधिवक्ताओं ने एसडीएम ज्योति राय के खिलाफ नारेबाजी की.
एसडीएम ने किया अभद्रता का व्यवहार
अधिवक्ताओं का आरोप है कि एक मामले में तहसील के दो कर्मचारियों की डीएम से शिकायत पर एसडीएम ने तीन अधिवक्ताओं को अपने कार्यालय में बुलाकर अभद्रता से बात की है. इस बात को लेकर सभी अधिवक्ता आक्रोशित हैं.
अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसील में दो कर्मचारी हैं, जिनका काम अमीन के साथ रहने का है. वह लोग तहसील में एसडीएम के संरक्षण में अवैध उगाही का काम और मनमानी तरीके से काम करते हैं. स्टेनो प्रमोद और अर्दली राजू के खिलाफ उन्होंने पूर्व में भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
प्रशासन बरत रही है लापरवाही
इस मामले में एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन्होंने कार्रवाई की बात कही थी. अब तक एसडीएम और दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं की गई है, जोकि अवैध तरीके से तहसील परिसर में कब्जा बनाए हुए हैं. कर्मचारियों का काम अलग है, जबकि उन्हें एसडीएम ने अपने कार्यालय में अर्दली पद पर रखा हुआ है. एसडीएम ज्योति राय के मनमाने और अड़ियल रवैया से अधिवक्ता व रोष व्याप्त है और वे मांग कर रहे हैं कि एसडीएम को स्थानांतरित कर दिया जाए.
इसे भी पढ़ें:- आगरा: बैट्री चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 25 वारदातों का खुलासा