आगराःताजनगरी के थाना ताजगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में बंधन बैंक के चार पूर्व कर्मचारियों को जेल भेजा है. इन पर फर्जी और निष्क्रिय खातों से करीब 10 करोड़ रुपए जमा और निकासी करने का आरोप है. आरोपी लोन देने के नाम पर लोगों के दस्तावेज और हस्ताक्षर कराकर फर्जी खातों से करोड़ों का लेन-देन कर रहे थे.
दयालबाग के गायत्री विहार कॉलोनी निवासी हरेंद्र सिंह ने बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी. हरेंद्र ने अपनी शिकायत में कहा था कि 'अप्रैल 2021 में फतेहाबाद रोड की बंधन बैंक शाखा में हरेन्द्र ने एक बचत खाता खुलवाया था. शाखा प्रबंधक प्रशांत पाल ने मुझे ढाई लाख का लोन देने की बात कही थी. इसके अलावा मेरी पत्नी सोनी को भी लोन देने का आश्वासन दिया था. मैंने लोन के आवेदन के साथ दस्तावेज हस्ताक्षर किए हुए चेक भी जमा किए थे. लेकिन, शाखा प्रबंधक प्रशांत पाल ने बाद में मेरी पत्नी को लोन देने से मना कर दिया. लेकिन एक खाता किसी फर्म के नाम से खुलवा दिया. जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी.'
हरेंद्र ने शिकायत में बताया कि '4 नवंबर 2022 को बिलोचपुरा निवासी मुहम्मद मुबीन का नोटिस आया. तब खाते से अनाधिकृत लेन-देन की बात सामने आई. मेरे खाते से 1.79 करोड़ रुपए की जमा और निकासी की गई थी. जबकि मैंने खाता खुलवाते समय महज 5100 रुपए जमा किए थे. मेरे बिना आवेदन किए मेरे खाते की चेकबुक भी जारी कर दी गयी. जब इस बात की शिकायत मैंने बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक प्रशांत पाल से की तो वो जान से मारने की धमकी देने लगे.'