आगरा: अपनी मांगों को लेकर बीएएमएस के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार हंगामा प्रदर्शन किया. अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र-छात्राओं की मांग है कि शैक्षणिक कैलेंडर नियमित किये जाएं. साथ ही कॉपियों की रिचेकिंग हो. बीएमएस के छात्रों के लिए अलग से हेल्पडेस्क बनाई जाए.
आगरा: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विश्वविद्यालय में बीएएमएस के छात्र - आगरा विश्वविद्यालय
अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएएमएस के छात्रों ने विश्वविद्यालय में जोरदार हंगामा और प्रदर्शन किया है. छात्र-छात्राओं की मांग है कि शैक्षणिक कैलेंडर नियमित किए जाएं. साथ ही कॉपियों की रिचेकिंग और हेल्पडेस्क आदि बनवाए जाएं.
परेशान छात्र-छात्राओं का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर कई बार विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है. इस पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव केएन सिंह ने छात्रों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है.
कुलसचिव का कहना है कि नियमानुसार छात्रों की जो भी संभव मदद हो सकेगी वो की जाएगी. विश्वविद्यालय में मौजूदा हालातों में छात्र अपनी मांगें पूरी न होने के कारण बेहद परेशान हैं. यही नहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगर मांगें नहीं मानी तो छात्रों ने उग्र आंदोलन करने का ऐलान भी कर दिया है.