आगरा:गरीब सेना के संस्थापक बाबा बाल योगी उर्फ मनोज शुक्ला पर एक दिव्यांग बच्चे से मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस को दी गई तहरीर में मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाया है कि बाल योगी बच्चों के शोरगुल से परेशान थे, इसलिए गुरुवार को उन्होंने दिव्यांग बच्चे को कमरे में बुलाकर पीटा. पुजारी की तहरीर पर थाना शाहगंज में बाल योगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
थाना शाहगंज में दी गई शिकायत के अनुसार, बाल योगी ने गुरुवार को पंचकुइयां स्थित पंच भैरो मंदिर पर पूजा करने आये दिव्यांग बच्चे के साथ मारपीट की. जब मंदिर के पुजारी ने बीच-बचाव की कोशिश की तो बाल योगी ने उनके साथ भी अभद्रता और गाली-गलौज की. मंदिर के पुजारी रमेश तिवारी की तहरीर पर थाना शाहगंज पुलिस ने बाल योगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं. शिकायत के अनुसारस, मंदिर परिसर में क्षेत्र का रहने वाला दिव्यांग समीर पूजा-पाठ करने आता है. वह मंदिर परिसर में खेलता भी है.
पुजारी रमेश तिवारी के अनुसार बाल योगी बच्चे के शोर से परेशान थे. वह नींद खराब होने से गुस्से में थे. गुरुवार को बाल योगी ने समीर को बिस्किट देने के बहाने कमरे में बुलाया और उसे जमकर पीटा. चीख-पुकार सुनकर मंदिर के पुजारी और पड़ोसी भी कमरे में पहुंच गए. बीच-बचाव करने आए लोगों से भी बाल योगी ने अभद्रता और गाली-गलौज की. जिसके बाद पुजारी रमेश तिवारी ने शाहगंज प्रभारी को लिखित इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई.
बाबा बाल योगी उर्फ मनोज शुक्ला ने मलपुरा में वर्ष 2016 में 17 मुस्लिम लोगो का धर्मांतरण कराया था. वही ई रिक्शा चालकों सहित लॉक डाउन में बिल माफी के लिए टोरेंट पावर के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया था. जिसके बाद बाल योगी चर्चाओं में आए थे. शाहगंज प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि गुरुवार को पंचकुइयां स्थित पंच भैरो मंदिर पुजारी की तहरीर मिली थी. आरोपी बाल योगी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- Whatsapp New Feature : कस्टमर और बिजनेस के लिए Whatsapp का नया फीचर