आगरा:सीएए के समर्थन में गुरुवार को बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 120 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली. भाजपा और बजरंग दल कार्यकर्ता जयकारा लगाते हुए जनसभा स्थल कोठी मीना बाजार मैदान पहुंचे. इस दौरान सभी में अलग ही जोश दिखाई दे रहा था. कोठी बाजार पर तिरंगा यात्रा निकालने वाले लोगों का जोशीला स्वागत किया गया. जनसभा स्थल भारत माता के जयकारों से गूंज उठा.
CAA के समर्थन में बीजेपी ने की जनसभा
सीएए के समर्थन में बीजेपी ने आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर विशाल जनसभा की. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. सीएम योगी के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी भी इस जनसभा में पहुंचे.