उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सीएए के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली 120 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा - सीएए

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार को बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 120 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं में अलग ही जोश दिखाई दे रहा था.

etv bharat
सीएए के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

By

Published : Jan 24, 2020, 12:41 AM IST

आगरा:सीएए के समर्थन में गुरुवार को बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 120 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली. भाजपा और बजरंग दल कार्यकर्ता जयकारा लगाते हुए जनसभा स्थल कोठी मीना बाजार मैदान पहुंचे. इस दौरान सभी में अलग ही जोश दिखाई दे रहा था. कोठी बाजार पर तिरंगा यात्रा निकालने वाले लोगों का जोशीला स्वागत किया गया. जनसभा स्थल भारत माता के जयकारों से गूंज उठा.

सीएए के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा.

CAA के समर्थन में बीजेपी ने की जनसभा
सीएए के समर्थन में बीजेपी ने आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर विशाल जनसभा की. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. सीएम योगी के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी भी इस जनसभा में पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-आगरा: रैली के दौरान गिरा आम्बेडकर द्वार, दारोगा समेत कई जख्मी

जनसभा के दौरान बजरंग दल और भाजपा के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि सीएए के समर्थन में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है. लोगों में विपक्षियों ने भ्रम की स्थिति बना दी है. इनको बताना है कि सीएए किसी की नागरिकता नहीं ले रहा है. बल्कि पाकिस्तान और अन्य दूसरे देशों में सताए गए अल्पसंख्यकों को नागरिकता दे रहा है.

120 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा सीएए के समर्थन में निकाली गई है.यह तिरंगा यात्रा मां भारती को समर्पित है. इसके माध्ययम से यह संदेश देना है कि देश का प्रत्येक नागरिक सीएए के समर्थन में है.पीएम मोदी और योगी के साथ है.
-दिग्विजय नाथ तिवारी, नेता, बजरंग दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details