आगरा:पांच दिवसीय दीपोत्सव के पांचवें दिन मंगलवार को भैया दूज पर बहनों ने भाइयों का तिलक किया. मिठाई खिलाई और भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. भाई-बहन के प्यार और अटूट रिश्ते का पर्व भैया दूज आगरा जिला जेल में मनाया गया.
आगरा जिला जेल में किया भाइयों का तिलक
आगरा जिला जेल पर सुबह आठ बजे से बहनें पहुंचना शुरू हो गईं थी. इससे पर्ची काउंटर पर लंबी कतार लग गई. मंगलवार सुबह 9:30 बजे के बाद जेल प्रशासन ने भैया दूज पर भाइयों से बहनों को मिलवाने और तिलक कराने के लिए जेल में प्रवेश देना शुरू किया. बहनों ने सलाखों के पीछे भाइयों को देखा तो उनकी आंखें भर आईं. वे फफक-फफक कर रोने लगीं. फिर बहनों ने भाइयों का टीका किया. ईश्वर से भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की. उन्हें मिठाई खिलाई और भाइयों से अपराध की राह छोड़ने का वचन भी लिया. यह सिलसिला देर शाम तक यूं ही चलता रहेगा. सुरक्षा की दृष्टि से जेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं.
बहनों को जेल के अंदर प्रवेश दिया
आगरा जिला जेल में 3,100 से ज्यादा कैदी हैं. मंगलवार सुबह तमाम ऐसी बहनें भैया दूज पर जिला जेल पहुंचीं, जिनके भाई जेल में निरुद्ध हैं. ऐसी बहनें अपने भाइयों का तिलक करने और मिठाई खिलाने के लिए आगरा जिला जेल आईं. बहनों ने पर्ची काउंटर से पर्ची बनवाई. इस दौरान काउंटर पर लंबी-लंबी कतार लग गई. फिर जिला जेल प्रशासन की ओर से समूह बनाकर के बहनों को जेल के अंदर प्रवेश दिया गया.
चार-पांच महीने पहले भाई से मुलाकात हुई थी. उसके बाद आज भाई दूज पर में जेल में उससे मिलने आई हूं. भाई के लिए मैं सोन पपड़ी, गजक और सेब लेकर लाई हूं.
-मानदेवी, आगरा निवासी