आगरा :चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशियों का अपना-अपना अंदाज होता हैं. हालांकि ये प्रत्यासी कभी-कभी चुनाव आयोग की गाइड लाइन को ताक पर रखकर बिगड़े बोल भी बोल देते हैं. शनिवार को खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से मैदान में ताल ठोक रहे प्रत्याशी का नुक्कड़ सभा में चुनाव प्रचार के दौरान बिगड़े बोल सामने आए. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
कांग्रेस के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार का वीडियो वायरल
विधानसभा चुनाव 2022 में मजबूती से ताल ठोक रहे कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व फौजी रामनाथ सिकरवार का एक वीडियो वायरल हो गया हैं. वायरल वीडियो में पूर्व फौजी रामनाथ सिकरवार जेल में बंद कैदियों पर उत्पीड़न होने की बात कह रहे है. इसमें वे बता रहे हैं कि जेल में सभी वर्ग के कैदी होते हैं. उनसे बुरा बर्ताव किया जाता हैं. वहीं, निरीक्षण को आए अधिकारियों को दिखाई नहीं देता. वीडियो में जाति सूचक शब्द से लेकर अधिकारियों को भला बुरा तक कहा गया हैं.
साल 2004 में फौज से आए
रामनाथ सिकरवार साल 2004 में फौज से आकर समाज सेवा में जुट गए. करीब पंद्रह वर्ष पूर्व थाना बसई जगनेर क्षेत्र के कस्बा तांतपुर स्टेशन पर ग्रामीण और पुलिस में हुए बवाल से चर्चा में आ गए. तभी से वे क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से जुड़ने लगे. चर्चा में आने के बाद पूर्व फौजी रामनाथ सिकरवार ने लक्ष्मण सेना नाम से एक अपना संगठन बना लिया. इसमें खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बताना शुरू कर दिया.
संगठन बनाने के बाद उन्होंने कई बार विधायक बनने के लिए प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं हो सके. उनका दावा है कि वे एक बार विधायक हो गए तो क्षेत्र के लोगों की आवाज बुलंद कर विधानसभा तक पहुंचाएंगे.
वर्ष 2015 में उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपनी जल देवी का नामांकन किया जिसमें चुनाव चिह्न कुल्हाड़ी से उन्होंने 95 वर्ष की आयु में सबसे अधिक वोटों से जीतकर रिकार्ड बनाया. साथ ही उन्होंने अपने समर्थन से एक और प्रत्याशी को जीत दिलाने में सफलता हासिल की. नामांकन पत्र में अपने ब्यौरा में उन्होंने बताया कि उनके ऊपर गंभीर धाराओं से लेकर हल्के समेत कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं.