आगरा: जिले के दयालबाग की जयराम बाग-अनुपम बाग की सड़क फिर से धंस गई. इस बार सड़क पर करीब 7 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा गड्डा हो गया है. जयराम बाग में यह दसवां गड्ढा है. इससे पहले भी यहां सड़कें कई बार धंस चुकी हैं, जिससे यहां से निकलने वाले राहगीरों के साथ कई हादसे भी हो चुके हैं. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि सीवर लाइन के काम में लापरवाही की वजह से इस समग्र क्षेत्र की सड़कें खोखली हो चुकी हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं संबंधित अधिकारी इसकी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.
सड़क धंसने का सिलसिला है जारी
बता दें कि दयालबाग क्षेत्र में करीब 4-5 महीने में यह दसवीं बार है, जब इस क्षेत्र की सड़क धंसी है. पिछले कई महीनों से लगातार यहां सड़क धसने का सिलसिला जारी है और सड़क धंसने लोगों का चोटिल होना भी आम बात है. इससे पहले भी जयराम बाग की सड़क पर सीवर लीकेज की वजह से गड्ढे हो रखे हैं, जिन्हें विभाग द्वारा अभी तक सही भी नहीं किया है, बल्कि गड्डों में मिट्टी डालकर बंद कर दिया है. इस सड़क से दो दर्जन से ऊपर कॉलोनियों का रास्ता जाता है और करीब 15 से 20 हजार लोग यहां से रोजाना गुजरते हैं. इस रास्ते के बंद होने की वजह से हजारों राहगीरों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए लंबा घुमाव लेना पड़ता है.
पहले हुआ था 120 फीट गहरा गड्डा
दयालबाग में नवंबर महीने में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा था. इस दौरान पानी की पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से हजारों लीटर पानी बहने लगा था. इससे सड़क पर करीब 120 फीट चौड़ा और करीब 40 फीट गहरा गड्ढा हो गया था, जिसको प्रशासन द्वारा कई दिनों बाद सही किया गया था.
काम में धांधली बरतने से हो रहे गड्ढे