आगरा: ताजनगरी में जगह-जगह चल रहे सीवर व गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत हो रही खुदाई के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल व लालकिला जाने के लिए पुरानी मंडी रास्ता ब्लॉक होने की वजह से लोगों की लापरवाही देखने को मिली. जहां लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पाइप लाइन के ऊपर से बाइक, ठेले, साइकिल निकालकर लापरवाह होने का परिचय दे रहे हैं.
बदहाल सड़कें बनी परेशानी का सबब - गंगाजल प्रोजेक्ट
आगरा जिले में गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत जगह जगह सीवर खुदाई का काम चल रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोड ब्लॉक होने के चलते लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पाइप लाइन के ऊपर से बाइक, ठेले, साइकिल निकालकर लापरवाह होने का परिचय दे रहे हैं.
लोगों की लापरवाही से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा
यह रास्ता तकरीबन 2 महीने से बंद है. मैं रोज इसी रास्ते से होकर गुजरता हूं और घूम कर आए तो आधा घंटा और लग जाएगा. इस वजह से इस रास्ता से होकर गुजरना होता है. साइकिल वाले तो किसी तरीके से निकल जाते हैं. दिक्कतें कार और बाइक सवारों को हो रही है.
- जावेद खान, राहगीर