उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदहाल सड़कें बनी परेशानी का सबब - गंगाजल प्रोजेक्ट

आगरा जिले में गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत जगह जगह सीवर खुदाई का काम चल रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोड ब्लॉक होने के चलते लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पाइप लाइन के ऊपर से बाइक, ठेले, साइकिल निकालकर लापरवाह होने का परिचय दे रहे हैं.

लोगों की लापरवाही से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा
लोगों की लापरवाही से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा

By

Published : Jan 21, 2021, 7:52 PM IST

आगरा: ताजनगरी में जगह-जगह चल रहे सीवर व गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत हो रही खुदाई के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल व लालकिला जाने के लिए पुरानी मंडी रास्ता ब्लॉक होने की वजह से लोगों की लापरवाही देखने को मिली. जहां लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पाइप लाइन के ऊपर से बाइक, ठेले, साइकिल निकालकर लापरवाह होने का परिचय दे रहे हैं.

बदहाल सड़कें
सड़कों पर खुदाई के चलते राहगीरों के साथ-साथ ताजमहल को देखने आने वाले देसी व विदेशी पर्यटक को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोड ब्लॉक होने के चलते पर्यटकों को कई किलोमीटर का रास्ता घूम कर तय करना पड़ता है. ताजगंज स्थित पुरानी मंडी चौराहे से रास्ता ब्लॉक होने के चलते दो पहिया वाहन को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से आये दिन लोग चोटिल भी होते रहते हैं. इसके बावजूद संबंधित विभागीय अधिकारी को ताजमहल के पास बदहाल पड़ी सड़क को कई महीनों से ऐसे ही छोड़ दिया है.

यह रास्ता तकरीबन 2 महीने से बंद है. मैं रोज इसी रास्ते से होकर गुजरता हूं और घूम कर आए तो आधा घंटा और लग जाएगा. इस वजह से इस रास्ता से होकर गुजरना होता है. साइकिल वाले तो किसी तरीके से निकल जाते हैं. दिक्कतें कार और बाइक सवारों को हो रही है.

- जावेद खान, राहगीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details