आगरा:भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग की ओर से ताजमहल के बाद अब आगरा किला में बेबी फीडिंग रूम तैयार किया गया है, जिससे महिला पर्यटक अपने दुधमुंहे बच्चों को आराम से बैठकर कर स्तनपान करा सकें. बेबी फीडिंग रूम का उद्घाटन आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और उनकी पत्नी मधु बघेल ने किया.
आगरा किले में बेबी फीडिंग रूम की हुई शुरुआत. पर्यटकों ने की पहल की सराहना-- बेबी फीडिंग रूम बनने से अब महिला पर्यटकों को आराम रहेगा.
- स्तनपान कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
- बच्चे को स्तनपान आराम से कराया जा सकेगा.
- बच्चों से जुड़े अन्य कामों के भी किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: मथुरा: हॉस्पिटल में युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
यहां बेबी फीडिंग रूम देखा तो बहुत अच्छा लगा. सरकार की ओर से किया गया ये अच्छा काम है.
हिना शेख, महिला पर्यटक
ताजमहल में एएसआई की ओर से बनाए गए बेबी फीडिंग रूम की दुनिया भर में सराहना हुई. इसके बाद आगरा किला पर बेबी फीडिंग रूम बनाया गया है. एएसआई ने महिलाओं की सुचिता और निजता का ख्याल रखा है. यह अच्छा कदम है.
प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद