आगरा:जनपद के एत्मादपुर तहसील के ग्राम आहरन में बीती रात अराजक तत्वों ने पार्क में लगी आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. प्रतिमा क्षति ग्रस्त होने की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई, जिससे लोग आक्रोशित हो गए. इस दौरान सूचना पर बसपा के जिलाध्यक्ष संतोष आनंद भी मौके पर पहुंच गए.
- प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर एसपी देहात रवि कुमार, एसडीएम एत्मादपुर गरिमा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
- अधिकारियों ने गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराया.
- अधिकारियों की देख-रेख में प्रतिमा की मरम्मत की गई.
- मरम्मत कार्य होने के बाद ग्रामीणों ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
- अधिकारियों ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.