आगराःआजाद समाज पार्टी प्रमुख और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद सोमवार को जिले के कस्बा पिनाहट पहुंचे. यहां उन्होंने अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में क्षेत्र के भदरौली तिराहे पर लगे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में भीम आर्मी चीफ ने कहा, 'बाबा साहब ने दलितों, शोषित और वंचितों के लिए वर्ग बनाया. अब बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए आपका भाई-आपका बेटा आजाद सड़क पर उतरा है.'
आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने इस दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सरकारी कार्यालयों को प्राइवेट हाथों में सौंप कर हमारे हक पर डाका डाला है. अब तो आर्मी भर्ती में भी सरकार अग्निवीर योजना लायी है. आजाद ने हाथरस और बुलंदशहर की घटना के साथ ही माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रही है. पुलिस बल के बीच प्रयागराज की घटना निंदनीय है.