उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'नो प्लास्टिक, नो पॉलिथीन' सिंगल यूज्ड पॉलीथिन उपयोग पर रोक, कपड़े के थैले अपनाने पर जोर - save water save tree

यूपी के आगरा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एएसआई की ओर से 'स्वच्छ स्मारक, स्वच्छ भारत' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस अभियान में ' नो प्लास्टिक, नो पॉलिथीन' सिंगल यूज्ड पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए जागरुक किया जा रहा है.

ताजनगरी में पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक.

By

Published : Sep 29, 2019, 5:36 PM IST

आगरा : ' नो प्लास्टिक, नो पॉलीथिन' सिंगल यूज्ड पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और लीडर्स आगरा की ओर से शनिवार को सिकंदरा स्थित अकबर के मकबरा पर जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां पर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई. इसके साथ ही पर्यटकों को और स्कूली बच्चों को इन्वायरमेंट फ्रेंडली थैला वितरित किए गए. इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के जरिए 'सेव वाटर' सेव ट्रीऔर अन्य तमाम पर्यावरण संदेश दिए गये.

ताजनगरी में पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक.


ताजनगरी में पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक

  • स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एएसआई की ओर से 'स्वच्छ स्मारक, स्वच्छ भारत' कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
  • ताजनगरी में सिंगल यूज्ड फॉर पॉलीथिन और प्लास्टिक बैन है. इसके बाद भी यहां कारोबार और लोग इसका उपयोग करते हैं.
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और आगरा लीडर्स की ओर से लोगों को जागरूक कर कपड़े के थैले दिए जा रहे हैं. इससे पॉलिथीन का प्रयोग नहीं होगा.

लीडर्स आगरा के महामंत्री ने दी जानकारी

  • लीडर्स आगरा के महामंत्री ने बताया कि अब हम लोगों को प्लास्टिक और पॉलीथिन उपयोग न करने के लिए जागरूक कर रहे.
  • सिकंदरा स्मारक पर पॉलीथिन रहित थैले वितरित किए और नुक्कड़ नाटक के जरिए पॉलिथीन जागरूकता का संदेश दिया.

एएसआई की ओर से अभी स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. स्वच्छ स्मारक, स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के साथ लोगों को 'नो प्लास्टिक, नो पॉलीथिन' के बारे में जागरूक किया गया. छात्र-छात्राओं को भी प्लास्टिक के उपयोग न करने की जानकारी दी गयी. पॉलीथिन रहित थैलों का भी वितरण किया है. जिसे देशी विदेशी पर्यटकों ने पसंद किया और सराहा है.
-वसंत कुमार स्वर्णकार , अधीक्षण पुरातत्वविद

ABOUT THE AUTHOR

...view details