आगरा: एत्मादपुर क्षेत्र स्थित आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा की जन्मस्थली आवलखेड़ा में गायत्री शक्तिपीठ मंदिर को 8 जून से नहीं खोला जाएगा. इसे लॉकडाउन में 25 अप्रैल से बंद किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब गायत्री शक्तिपीठ को इतने लंबे समय के लिए बंद है.
आगरा: 8 जून से नहीं खुलेगा गायत्री शक्तिपीठ मंदिर, यह है वजह - 8 जून से नहीं खुलेगा गायत्री शक्तिपीठ मंदिर
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आवलखेड़ा गायत्री शक्तिपीठ मंदिर को सोमवार से नहीं खोला जाएगा. यह जानकारी गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक घनश्याम देवांगन ने दी.
मंदिर व्यवस्थापक घनश्याम देवांगन ने बताया कि कोरोना संक्रमण देहात क्षेत्र में फैल चुका है. सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्थाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए मंदिर को गुरु पूर्णिमा के दिन से सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करते हुए खोला जाएगा.
सभी प्रकार के शिविर का आयोजन रद्द
उन्होंने बताया कि इस समय देश में कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है. इसलिए सभी प्रकार के योग शिविर आराधना शिविर व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रोक दिया गया है.