आगरा:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का आगरा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा. आगरा एयरपोर्ट पर ट्रंप और मेलानिया के स्वागत के लिए सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी खुद आ रहे हैं. वहीं, एयरपोर्ट पर ट्रंप और मेलानिया को लघु भारत की झलक नजर आएगी. प्रदेश की अलग-अलग जगह से आगरा एयरपोर्ट पर सीएम और ट्रंप के स्वागत में लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया सोमवार शाम 4:30 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और साथ आए प्रतिनिधिमंडल के स्वागत के लिए प्रदेश के अलग-अलग जगह से कलाकार बुलाए गए हैं, जो अपनी प्रस्तुतियां देंगे.