उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुल की रेलिंग तोड़कर हवा में लटका ऑटो, फिर जानिए क्या हुआ - अगरा सड़क हादसे

आगरा में बुधवार को हुई बारिश के कारण कई हादसे हुए और कई इलाके जलमग्न हो गए. रेलवे पुल पर रात में एक ऑटो रेलिंग तोड़कर हवा में लटक गया.

ऑटो ने पुल की  रेलिंग तोड़ी.
ऑटो ने पुल की रेलिंग तोड़ी.

By

Published : May 20, 2021, 4:41 PM IST

आगरा:ईदगाह-खेरिया मोड़ स्थित रेलवे पुल पर बुधवार रात एक ऑटो पुल की रैलिंग तोड़कर हवा में लटक गया. इस हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोट आई. वहीं, इसका एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बारिश के कारण हुए कई हादसे

शहर में बुधवार को पूरे दिन झमाझम बारिश हुई. पूरे शहर की सड़कें बारिश के पानी से लबालब भर गईं. इसकी वजह से कई सड़क हादसे भी देखने को मिले. सोशल मीडिया पर सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो ईदगाह-खेरिया मोड़ मार्ग का बताया जा रहा है. इएमें एक ऑटो अचानक रेलवे पुल की रैलिंग तोड़ता हुआ हवा में लटक गया. ऑटो के रेलिंग से टकराने के कारण ऑटो चालक फ्रंट विंडो को तोड़ता हुआ सड़क पर जा गिरा. वहीं ऑटो में बैठी सवारी को भी चोट आई है. ऑटो कहा का था और चालक कौन था यह किसी को नहीं पता.

शहर के कई इलाके जलमग्न

ताजनगरी आगरा में बीते पूरे दिन बारिश की वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न रहे. शहर से लेकर देहात तक कई वाहन हादसे के शिकार भी हुए हैं. वहीं एक दिन की बारिश में खस्ताहाल हुईं सड़कों पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details