आगरा: जिले में कृषि संभागीय अधिकारी को नशेबाज युवक द्वारा पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. बता दें, नशे में युवक ने कृषि संभागीय अधिकारी से यंत्रों में छूट न देने का आरोप लगाकर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया गया था.
आगरा: कृषि अधिकारी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार - burn alive agriculture officer in agra
उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार शाम छूट पर दिए गए कृषि यंत्रों का सत्यापन करने के लिए गए कृषि संभागीय अधिकारी चरन सिंह पर एक दबंग युवक ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
कृषि संभागीय अधिकारी
इसे भी पढ़ें:आगरा में 3 शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी, आभूषण बरामद
मामले में सीओ अछनेरा वीर कुमार का कहना है कि आरोपी ने छोटी से बोतल से पेट्रोल फेंका था और उसके पास माचिस नहीं थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.