उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में सर्राफा व्यापारी से लूट का प्रयास, फायरिंग कर भागे बदमाश - agra latest hindi news

आगरा के थाना जैतपुर में एक सर्राफा व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर नकदी और ज्वेलरी से भरे बैग को लूटने का प्रयास किया. बैग को लुटता देख व्यापारी बदमाशों से भिड़ गया. बदमाश तमंचे से फायरिंग कर भाग खड़े हुए.

सर्राफा व्यापारी सौरभ उर्फ मोनू वर्मा
सर्राफा व्यापारी सौरभ उर्फ मोनू वर्मा

By

Published : Nov 10, 2020, 10:40 AM IST

आगरा: थाना जैतपुर कस्बा बाजार में स्थित अपनी गहने की दुकान को बंदकर घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने गहने और नकदी से भरा बैग लूटने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों से सर्राफा व्यवसायी भिड़ गया. मारपीट की खबर लगते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भागे. इस दौरान बदमाश बैग लूटने में असफल रहे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का पता लगा रही है.



जैतपुर कस्बा नौपुत्रा कॉलोनी निवासी सौरभ उर्फ मोनू वर्मा की कचौरा रोड़ स्थित नंदिनी ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है. सोमवार शाम को दुकान बंद कर ज्वेलरी एवं नकदी से भरा बैग लेकर वह घर लौट रहे थे, उसी दौरान कॉलोनी की मोड़ पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा तानकर ज्वेलरी से भरे बैग को लूटने का प्रयास किया. बैग को लुटता देख व्यापारी हाथापाई करते हुए बदमाशों से भिड़ गया और शोर मचाया. इस पर बदमाशों ने तमंचा चलाने का प्रयास किया, मगर वह विफल हो गए. स्थानीय लोगों को आता देखकर बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. वहीं व्यापारी ने बैग सहित एक दुकान में छिपकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काफी दूर तक कस्बा के मार्गों पर कॉम्बिग की, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं लग सका. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगा रही है.



वहीं घटना को लेकर थाना पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही बदमाशों की पहचान होने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details