आगराः थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बाह के भदावर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले कक्षा आठ के छात्र से दिनदहाड़े बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की. हालांकि छात्र की आवाज लगाने पर शिक्षकों एवं छात्रों को एकत्रित होता देख बदमाश भाग गए.
दिनदहाड़े छात्र से मोबाइल लूटने की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी आगरा पुलिस
यूपी के आगरा में कक्षा आठ के छात्र से मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. हालांकि छात्र के चिल्लाने पर शिक्षक एवं अन्य छात्र घटनास्थल की ओर दौड़ लिये. खुद को घिरता देख बदमाश फोन फेंककर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बदमाशों ने छात्र से छीना फोन
जानकारी के अनुसार तन्मय (13) पुत्र लवकुश मोहल्ला अशोक नगर में रहते हैं. तन्मय कक्षा आठ के छात्र हैं. शनिवार दोपहर स्कूल में लंच होने पर तन्मय नाश्ता करने स्कूल से बाहर आया. तभी उसके फोन पर किसी मित्र का फोन आ गया. जब उसने फोन जेब से बाहर निकाला तो पास ही खड़े बदमाश ने उससे मोबाइल छीन लिया.
छात्र के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे शिक्षक
इस दौरान छात्र ने युवक की टी-शर्ट पकड़ ली और चिल्लाने लगा. छात्र की आवाज सुनकर शिक्षक और अन्य छात्र बाहर आ गए. तभी बदमाश मोबाइल को सड़क पर फेंककर फरार हो गए. पीड़ित छात्र के पिता ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.