आगराः जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार ग्वालियर हाईवे पर रोहता के पास चेकिंग करने जा रहे थे. राजस्थान से गिट्टी और चंबल की अवैध गाड़ियां इसी मार्ग से शहर में आती हैं. गाड़ी में चालक सत्य प्रकाश, होमगार्ड गजाधर सिंह, बिजेंद्र सिंह और पृथ्वी सिंह सवार थे. सदर थाने के पास उन्हें गिट्टी का एक ट्रक नजर आया. चालक ने सरकारी बोलेरो ट्रक के पीछे लगा दी. अचानक एक सफेद रंग की कार बोलेरो के आगे आ गई. कार चालक बोलेरो को साइड नहीं दे रहा था. छावनी टोल बैरियर से आगे आगरा क्लब के सामने खनन अधिकारी ने गिट्टी के ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया.
चालक ने ट्रक धीमा किया. उसके बाद बोलेरो में टक्कर मारते हुए एमजी रोड पर भाग गया. ट्रक्कर से बोलेरो के शीशे चकनाचूर हो गए. तीन टायर फट गए. गाड़ी पलटने से बची. उसमें सवार खनन अधिकारी और होमगार्ड दहशत में आ गए. सूचना देकर पुलिस को बुलाया. ट्रक का पीछा करने के लिए मैसेज पास हुआ मगर ट्रक नहीं मिला. इंस्पेक्टर सदर जितेंद्र कुमार ने बताया कि खनन अधिकारी दिनेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपितों का पता लगा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.