आगरा: जिले के थाना कागारौल क्षेत्र के गांव बरबर में खेत की मेड़ को लेकर उठे विवाद में कुछ लोगों ने पड़ोसी किसान पर लाठी-डंडों और फरसे से हमला कर दिया. इसमें दो लोग घायल हो गए. जानकारी पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
मेड़ को लेकर विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बरबर में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे किसान रूपेंद्र किराए का ट्रैक्टर लेकर अपने खेत को जुतवाने पहुंचे थे. इसी दौरान पड़ोसी किसान अपने साथ कई लोगों को लेकर खेत पर आ गए. रूपेंद्र पर खेत की मेड़ काटने के आरोप लगाने लगे. मामला बढ़ता गया. विवाद बढ़ता देख रूपेंद्र ने अपने घरवालों को बुला लिया. आरोप है कि विरोधी पक्ष ने रूपेंद्र, चचेरे भाई ओमप्रकाश और चाचा रामकुमार पर लाठी-डंडों और फरसे से हमला बोल दिया. ओमप्रकाश का हाथ फरसे से काट दिया और रामकुमार का सिर में लाठी की चोट से घायल कर दिया. रूपेंद्र किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा.
पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
घटनाक्रम की जानकारी पीड़ित रूपेंद्र ने थाने आकर दी. आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.