आगरा: जिले के बीजेपी पार्षद के घर पर कुछ लोगों ने पेट्रोल बम फेंककर आग लगाने की कोशिश की. हालांकि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है. बता दें कि पार्षद के घर में स्थित कार्यालय में रखे हुए कुछ जरूरी कागजात और एक गद्दा जल गया. इस संबंध में पार्षद ने चौकी में नामजद तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने उन युवकों पर आरोप लगाया है जिन्होंने कुछ महीने पूर्व पार्षद के पुत्र पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर मुकदमा लिखने की बात कही है.
जानें पूरा मामला
थाना एतमादुद्दौला क्षेत्र के फाउंड्री नगर वार्ड 42 के पार्षद भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार की शाम को उनकी पत्नी घर पर अकेली थी. उसी समय आरोपी पवन और आकाश निवासी पवन विहार, शकील और सलीम निवासी इस्लामनगर अपने चार अन्य साथियों के साथ बाइक पर आए. उन्होंने घर और उनके कार्यालय में पेट्रोल से भरी हुई बोतलों को फेंका और आग लगाकर मौके से भाग गए. समय रहते ही क्षेत्रीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक उनके घर का एक गद्दा और ऑफिस में रखे कुछ जरूरी सामान जल चुके थे.
चौकी में दी नामजद तहरीर
पार्षद ने बताया कि वह घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर थे. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घर की तरफ दौड़ पड़े. उन्होंने घर से ही पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी, जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. साथ ही पार्षद भूपेंद्र शर्मा ने पुलिस चौकी फाउंड्री नगर में नामजद तहरीर दी है.