उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो चालक समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार - ऑटो चालक समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में छोले भटूरे की ठेल लगाने वाले ने ऑटो चालक समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का है.

etmaduddaula police station agra
ऑटो चालक पर चाकू से हमला.

By

Published : Jan 15, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 4:32 PM IST

आगरा :थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कालिंदी विहार में सीएनजी पेट्रोल पंप के पास सुबह छोले भटूरे की ठेला लगाने वाले और ऑटो चालक के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद ठेला वाले ने ऑटो चालक समेत तीन लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.

ऑटो हटाने को लेकर हुआ विवाद

दरअसल, टेढ़ी बगिया के कालिंदी विहार 100 फुटा रोड पर स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के पास टेढ़ी बगिया निवासी निसार जोकि ऑटो चलाने का काम करता है, वह सीएनजी पंप के पास ऑटो खड़ा करके पूड़ी सब्जी खा रहा था. इसी दौरान कालिंदी विहार निवासी अंकुश अपनी छोले भटूरे की ठेला लगाने वहां पहुंचा और उसने निसार से कहा कि मैं यहां रोजाना छोले भटूरे की ठेल लगाता हूं. अपना ऑटो यहां से हटा लो. इस पर निसार ने कहा कि में खाना खा कर यहां से ऑटो हटा लूंगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और कुछ देर बाद मारपीट होने लगी.

ठेले वाले ने चाकू से किया हमला

मामला बढ़ते देख ऑटो चालक ने परिजनों को बुला लिया, जिसके बाद निसार के दोनों पुत्र और कुछ लोग वहां पर पहुंच गए. वह अंकुश के साथ मारपीट करने लगे तो अपने आप को घिरते देख गुस्साए अंकुश ने ठेल पर रखे चाकू को लेकर निसार और अन्य लोगों पर हमला बोल दिया. चाकू के प्रहार से निसार और उसके दोनों पुत्र साहिल और आसिफ घायल हो गए. वहीं निसार की नाक, साहिल की ठोड़ी और हाथ जबकि आसिफ का पैर चाकू से घायल हो गया.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चाकू से प्रहार करने वाले आरोपी अंकुश को गिरफ्त कर लिया गया है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details