आगरा :थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कालिंदी विहार में सीएनजी पेट्रोल पंप के पास सुबह छोले भटूरे की ठेला लगाने वाले और ऑटो चालक के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद ठेला वाले ने ऑटो चालक समेत तीन लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.
ऑटो हटाने को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, टेढ़ी बगिया के कालिंदी विहार 100 फुटा रोड पर स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के पास टेढ़ी बगिया निवासी निसार जोकि ऑटो चलाने का काम करता है, वह सीएनजी पंप के पास ऑटो खड़ा करके पूड़ी सब्जी खा रहा था. इसी दौरान कालिंदी विहार निवासी अंकुश अपनी छोले भटूरे की ठेला लगाने वहां पहुंचा और उसने निसार से कहा कि मैं यहां रोजाना छोले भटूरे की ठेल लगाता हूं. अपना ऑटो यहां से हटा लो. इस पर निसार ने कहा कि में खाना खा कर यहां से ऑटो हटा लूंगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और कुछ देर बाद मारपीट होने लगी.
ठेले वाले ने चाकू से किया हमला