उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: छेड़छाड़ के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल - हमले में दो कांस्टेबल घायल

यूपी के आगरा जिले में पुलिस छेड़छाड़ के आरोपियों के घर दबिश देना पहुंची, जहां आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान दारोगा और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

etv bharat
आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला.

By

Published : Feb 18, 2020, 8:21 PM IST

आगरा:जिले में छेड़छाड़ के आरोपियों के घर दबिश देना पुलिस को भारी पड़ गया. पुलिस आरोपी के घर गई, लेकिन आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. हमले में दारोगा और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. एसपी सिटी ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.

आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला.
मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला इलाके के नरायच का है. सोमवार की देर रात छेड़छाड़ के मामले में थाना एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर चौकी पर तैनात दारोगा मोहम्मद नसीब और उनके दो कांस्टेबल साथी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर दबिश देने गए थे. पुलिसकर्मी आरोपी के घर पहुंचे, तो वहां आरोपी सद्दाम और उसके अन्य परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. आरोपियों और उसके परिजनों द्वारा पुलिस पर जमकर मारपीट और पथराव किए गए, जिसमें दारोगा नफीस और दो कांस्टेबल घायल हो गए. इस घटना में दारोगा नफीस के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है. फिलहाल इस मामले में एसपी सिटी ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है. ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : वैन और ट्रक की भिड़ंत से भीषण सड़क हादसा, जिंदा जलकर मरे सात लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details