आगरा: ताजनगरी में लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिसवालों पर लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव में नुनिहाई चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विकास राणा पर उपद्रवियों ने ईंट से हमला कर दिया. इस हमले में एसआई विकास राणा गम्भीर रूप से घायल हो गये. बाद में पुलिस वालों ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
आगरा: लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमला, घायल दारोगा का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान पुलिस वालों पर हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला आगरा का है जहां नुनिहाई चौकी इलाके में चौकी इंचार्ज विकास राणा पर उपद्रवियों ने ईंट से हमला कर दिया. इस हमले में एसआई विकास राणा गम्भीर रूप से घायल हो गये.
उधर, इस मामले में एसआई विकास राणा का भी एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एसआई विकास राणा एक युवक को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके इसी व्यवहार को उन पर हुए हमले की वजह बता रहे हैं.
वायरल वीडियो में एसआई विकास एक वाहन चालक को बुरी तरह लाठियों से पीटते नजर रहे हैं और वह हाथ जोड़कर जरूरी काम की दुहाई दे रहा है. इसके बाद इसी वीडियो में एसआई राणा एक बाइक सवार युवक पर लाठिंया बरसाते नजर आ रहे हैं. हालांकि जब हमने वीडियो के बारे में थाना प्रभारी उदय वीर सिंह मलिक से बात कि तो उन्होंने बताया कि, यह वीडियो 15 दिन पुराना हैं.