आगरा:इरादत नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी शीलेंद्र उर्फ शैलेंद्र की संपत्ति कुर्क की है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 28 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस प्रशासन ने बताया कि सैंया थाना में दर्ज चोरी के मुकदमे के बाद अभियुक्त पर एसडीएम की संस्तुति पर डीएम ने गैंगस्टर की कार्रवाई पर मुहर लगाते हुए संपति कुर्क करने का आदेश दिया था.
जिला मजिस्ट्रेट आगरा के आदेश पर तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इरादत नगर थाना क्षेत्र के पनौता गांव पहुंच गया. यहां पहले मुनादी करवाई और और नोटिस चस्पा कराते हुए जेल में बंद गैंगस्टर के आरोपी शीलेंद्र उर्फ शैलेंद्र पुत्र राधेश्याम के मकान में मौजूद सामान को बरामद करके ग्रामीणों के सामने लाउडस्पीकर से क्रिया कलापों को पढ़कर सुनाया. इसके बाद 300 वर्ग मीटर में बने करीब अट्ठाईस लाख रुपये की कीमत के मकान को कुर्क किया गया.