उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल में बंद गैंगस्टर शैलेंद्र की 28 लाख की संपत्ति कुर्क - आगरा की खबरें

योगी सरकार अपराध पर लगाम और अपराधियों की नाक में नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी क्रम में आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना इरादत नगर क्षेत्र में पुलिस ने एक गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क की है.

etv bharat
आरोपी शैलेंद्र की संपत्ति कुर्क

By

Published : Jul 4, 2022, 10:27 PM IST

आगरा:इरादत नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी शीलेंद्र उर्फ शैलेंद्र की संपत्ति कुर्क की है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 28 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस प्रशासन ने बताया कि सैंया थाना में दर्ज चोरी के मुकदमे के बाद अभियुक्त पर एसडीएम की संस्तुति पर डीएम ने गैंगस्टर की कार्रवाई पर मुहर लगाते हुए संपति कुर्क करने का आदेश दिया था.

जिला मजिस्ट्रेट आगरा के आदेश पर तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इरादत नगर थाना क्षेत्र के पनौता गांव पहुंच गया. यहां पहले मुनादी करवाई और और नोटिस चस्पा कराते हुए जेल में बंद गैंगस्टर के आरोपी शीलेंद्र उर्फ शैलेंद्र पुत्र राधेश्याम के मकान में मौजूद सामान को बरामद करके ग्रामीणों के सामने लाउडस्पीकर से क्रिया कलापों को पढ़कर सुनाया. इसके बाद 300 वर्ग मीटर में बने करीब अट्ठाईस लाख रुपये की कीमत के मकान को कुर्क किया गया.

पढ़ेंः शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा की लगभग 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क

वर्ष 2016 में थाना इरादत नगर में पहला मामला दर्ज हुआ. इसके बाद 2021 में थाना सैंया में चोरी का मामला दर्ज हुआ. तहसील प्रशासन और पुलिस की रिपोर्ट, आख्या पर डीएम ने गैंगस्टर में 2022 में कार्रवाई को अंजाम दिया. इसके बाद जून के आखिरी सप्ताह में डीएम आगरा प्रभु नारायण सिंह ने गैंगस्टर के आरोपी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details