उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Asian Waterbird Census 2022: जलीय पक्षियों की हुई काउंटिंग, यहां मिलीं संकटग्रस्त प्रजातियां - जोधपुर झाल मथुरा

जलीय पक्षियों की आगरा मंडल के तीन वेटलैंड्स सूर सरोवर आगरा, जोधपुर झाल मथुरा और समान बर्ड सेन्चुरी मैनपुरी पर की गई काउंटिंग. एशियन वाटरबर्ड सेंसस 2022 में की गई काउंटिंग में क्रमश: 8, 6 और 5 संकटग्रस्त प्रजातियां मिलीं. विशेषज्ञों ने दूरबीन, टेलीस्कोप और उच्च क्षमता के लैंस युक्त कैमरों का किया उपयोग.

Asian Waterbird Census 2022
Asian Waterbird Census 2022

By

Published : Jan 27, 2022, 8:35 AM IST

आगराःआगरा मंडल के तीन वेटलैंड्स सूर सरोवर आगरा, जोधपुर झाल मथुरा और समान बर्ड सेन्चुरी मैनपुरी पर जलीय पक्षियों की काउंटिंग की गई. एशियन वाटरबर्ड सेंसस 2022 (Asian Waterbird Census 2022) के लिए बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी, नेशनल चंबल सेन्चुरी प्रोजेक्ट और वन विभाग ने वाटरबर्ड की काउंटिंग की है. इसमें विशेषज्ञों ने दूरबीन, टेलीस्कोप और उच्च क्षमता के लैंस युक्त कैमरों का उपयोग किया.

काउंटिंग में वाटरबर्ड की सूर सरोवर में 32 प्रजातियों के 2861 प्रवासी जलीय पक्षी व जोधपुर झाल (मथुरा) पर 29 प्रजातियों के 1347 प्रवासी जलीय पक्षी मिले हैं. समान बर्ड सेन्चुरी (मैनपुरी) पर 27 प्रजातियों के 228 प्रवासी जलीय पक्षी मिले हैं. सेंसस 2022 में सूर सरोवर में 8, जोधपुर झाल 6 और समान बर्ड सेन्चुरी पर 5 संकटग्रस्त प्रजातियां मिली हैं.

Asian Waterbird Census 2022

यह भी पढ़ें- वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं पूर्व मंत्री ओपी राजभर...


बीआरडीएस के पक्षी वैज्ञानिक डाॅ. के पी सिंह ने बताया कि सेन्ट्रल एशियन फ्लाई की 29 संकटग्रस्त प्रजातियों में से 8 सूर सरोवर, 6 जोधपुर झाल और 5 समान बर्ड सेन्चुरी पर मिली हैं. जलीय पक्षियों की गणना में सूर सरोवर में 28 आवासीय प्रजातियां, जोधपुर झाल पर 22 स्थानीय प्रजातियां और समान बर्ड सेन्चुरी पर 25 स्थानीय आवासीय प्रजातियां के जलीय पक्षी मिले हैं.

उन्होंने बताया कि भारत में प्रवासी पक्षियों का माइग्रेशन सेंट्रल एशियन फ्लाइ वे से होता है. सूर सरोवर, जोधपुर झाल और समान बर्ड सेन्चुरी भी इसी फ्लाई-वे में आने वाले वेटलैंड्स हैं. इस फ्लाईवे की 29 विश्व स्तर पर संकटग्रस्त और खतरे के निकट वाली प्रजातियों में से सूर सरोवर पर 8, जोधपुर झाल पर 6 और समान बर्ड सेन्चुरी पर पाई गई हैं. गणना में 1 वल्नरेविल और 7 नियर थ्रेटेन्डेड प्रजातियों की पहचान की गई. जिनमें सारस क्रेन, डालमेशन पेलिकन, रिवर टर्न, पेन्टेड स्टार्क, ब्लैक हेडेड आईबिश, ब्लैक-नेक्ड स्टाॅर्क, रिवर लेपविंग, ओरिएंटल डार्टर शामिल हैं. सूर सरोवर पर लेशर स्पोटिड ईगल और समुद्री पक्षी आस्प्रे भी रिकार्ड हुआ है.

सूर सरोवर: नोर्दन शोवलर व पेलिकन मिले अधिक
सूर सरोवर पर नोर्दन शोवलर 572, ग्रेट व्हाइट पेलिकन 424 , काॅमन टील 255, बार हेडेड गूज 154, टैमिनिक स्टिंट 81 और नोर्दन पिनटेल 50 की संख्या में दर्ज किए गए. रामसर साइट वेटलैंड सूरसरोवर पर पिछले साल के मुकाबले इस साल जलीय पक्षियों की संख्या घटी है.

जोधपुर झाल: काॅमन टील और बार हेडेड गूज
मथुरा और आगरा की सीमा पर स्थिति जोधपुर झाल पर काॅमन टील 434, बार हेडेड गूज 192, यलो वेगटेल 55, रफ 42, गेडवाल 34 और नोर्दन शोवलर 25 की संख्या के अतिरिक्त पाइड एवोसेट, स्पून-बिल, नोर्दन पिनटेल, पेन्टेड स्टार्क, रूडी शेल्डक व ब्लैक टेल्ड गोडविट भी रिकार्ड किए गए. जोधपुर झाल पर इस साल जलीय पक्षियों के प्रजातियों की संख्या बढ़ी है.

समान बर्ड सेन्चुरी: नोर्दन शोवलर, काॅमन टील और नोर्दन पिनटेल
मैनपुरी स्थित समान बर्ड सेन्चुरी पर एक समूह में 1540 नोर्दन शोवलर, काॅमन टील और नोर्दन पिनटेल रिकार्ड किए गए. वहां पर ब्लैक टेल्ड गोडविट 66, लेशर विशलिंग डक 55, काॅमन कूट 27 , रेड-क्रेस्टेड पोचार्ड 26 सहित यूरेशियन स्पून-बिल, गेडवाल, पिजेन्ट टेल्ड जेकाना आदि पक्षी मुख्य रूप से पाए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details