आगरा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष्य में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने महिलाओं को तोहफा दिया है. 8 मार्च को ताजमहल समेत एएसआई संरक्षित देशभर के सभी स्मारकों में महिलाओं की एंट्री फ्री होने के आदेश दिए हैं. एएसआई मुख्यालय से जारी यह आदेश आगरा सर्किल में भी पहुंच गया है. एएसआई ने यह कदम 'नारी शक्ति' को सम्मान देने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए उठाया है.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के दिल्ली मुख्यालय से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर आदेश जारी हुआ है. एएसआई के निदेशक स्मारक डॉ. एनके पाठक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च (मंगलवार) को एएसआई संरक्षित देशभर के सभी स्मारकों पर महिलाओं की एंट्री फ्री करने के निर्देश दिए हैं. इस बारे में एएसआई की वेबसाइट पर भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी स्मारकों में फ्री एंट्री का अपडेट है. आगरा में इन स्मारक पर रहेगी महिलाओं की फ्री एंट्री एएसआई मुख्यालय से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर जारी किए गए आदेश पत्र आगरा के एएसआई मुख्यालय आ गया है.
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल का कहना है कि मुख्यालय से मिले आदेश के बारे में आगरा सर्किल के सभी स्मारक प्रभारियों को अवगत करा दिया है. बता दें कि संस्कृति मंत्रालय ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पहली बार स्मारकों पर फ्री एंट्री की पहल की गई थी. तब एएसआई ने आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ताजमहल समेत देश के सभी स्मारकों पर भारतीय और विदेशी महिला पर्यटकों की फ्री एंट्री रखी थी. तभी से हर साल आठ मार्च को महिलाएं फ्री एंट्री करके स्मारकों को देख सकती हैं.