उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra Air Show: आसियान 'समन्वय-2022' का आगाज आज से, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल आएंगे - आगरा में आसियान समन्वय

आगरा में आसियान 'समन्वय-2022' का आगाज आज होगा. कल यानी मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस आयोजन में शिरकत करेंगे.

Etv bharat
Agra Air Show: आसियान 'समन्वय-2022' का आगाज आज से, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल आएंगे

By

Published : Nov 28, 2022, 9:37 AM IST

आगरा:आगरा वायु सेना स्टेशन पर सोमवार को आसियान समन्वय-2022 (ASEAN coordination 2022) के अभ्यास का आगाज होगा. यह अभ्यास 30 नवंबर तक चलेगा. 'समन्वय-2022' में आपदा में बचाव का अभ्यास, हवाई उड़ानों का प्रदर्शन और विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल का अभ्यास किया जाएगा. मंगलवार दोपहर मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे.


रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) का समन्वय-2022 का अभ्यास आगरा वायु सेना स्टेशन में सोमवार से शुरू हो रहा है. अभ्यास सत्र में आसियान देशों के प्रतिनिधि, सशस्त्र बल एवं अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस अभ्यास का उद्देश्य आसियान देशों के साथ विभिन्न विषयों में विशेषज्ञता, अनुभव एवं श्रेष्ठ व्यवहारों का आदान-प्रदान करना है. समन्वय-2022 के जरिए संयुक्त रूप से आपदा के समय जिंदगियों को बचाने का अभ्यास किया जाएगा. जिसमें नागरिक प्रशासन, सशस्त्र बल, राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण (एचएडीआर), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र के अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार दोपहर करीब एक बजे आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वह करीब दो घंटे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे वह दिल्ली लौट जाएंगे. इस अवसर पर आसमान में हवाई करतब देखने को मिलेंगे. भारतीय वायु सेना के विमान आसमान में करतब दिखाएंगे. इसके साथ ही आगरा वायु सेना स्टेशन परिसर में विमानों सहित अन्य एजेंसियों के उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगेगी.

बता दें कि अक्टूबर-2009 में आगरा वायु सेना स्टेशन में भारत और अमेरिका की सेना के मध्य सैन्य अभ्यास हुआ था. अभ्यास में भारतीय वायु सेना और अमेरिकी विमानों का प्रयोग किया गया था. तब आगरा वायु सेना स्टेशन में पहली बार अमेरिकी एयरक्राफ्ट सी-130 जे, सी-17 ग्लोबमास्टर सहित अन्य विमानों का प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद भारत ने सी-130 जे विमानों की खरीद की थी.


ये है शेड्यूल

  • समन्वय-2022 में पहले दिन सोमवार को सशस्त्र बलों व विभिन्न एजेंसियां आपसी तालमेल पर चर्चा करेंगी.
  • मंगलवार को भारतीय वायु सेना के विमानों की प्रदर्शनी लगेगी. इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आएंगे.
  • तीसरे दिन बुधवार को आगरा वायु सेना स्टेशन परिसर में दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) के प्रतिनिधि राहत और बचाव कार्य का प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये

ABOUT THE AUTHOR

...view details