आगराः जनपद की थाना जैतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गरीबों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर ठगी करने वाले शख्स को दबोच लिया. यह शख्स पहले फर्जी कागज तैयार करवाता था फिर बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगवाकर रुपए निकाल लेता था. पुलिस ने उसे लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया.
जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ी रमपुरा के कई ग्रामीणों के फर्जी आधार कार्ड तैयार कर बायोमीट्रिक मशीन पर अंगूठे लगवाए गए. इसके बाद मोबाइल एप से ग्रामीणों के खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिए गए.
इसी धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने ध्रुवचंद उर्फ चइयां पुत्र देवेंद्र प्रसाद निवासी गांव घड़ी रमपुरा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर गरीबों के खाते से रुपये निकलवा लेता था.