आगरा: ब्लॉक अकोला क्षेत्र (Block Akola Area) के गांव नगला श्याम (Village Nagla Shyam) के रहने वाले संजय सिंह की हृदय गति रुकने से में निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. छोटे भाई विक्रम सिंह ने पार्थिव शरीर मंगलवार को गांव आने की बात कही है.
नगला श्याम निवासी 45 वर्षीय संजय सिंह पुत्र हरी सिंह महाराष्ट्र के अहमद नगर में सेना के सूबेदार पद पर कार्यरत थे. संजय सिंह अगस्त 1993 में सेना में जवान के पद पर भर्ती हुए थे और बीते एक सितंबर 2021 को प्रोन्नति होकर सूबेदार बने थे. छोटे भाई विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह बटालियन के अधिकारी का फोन आया. जिस पर उन्हें ह्रदयघात से निधन होने की जानकारी दी.
सेना के सूबेदार संजय सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गांव, हृदय गति रुकने से हुई थी मौत - agra lattest news
ताजनगरी के अकोला क्षेत्र के गांव नगला श्याम के रहने वाले सेना में सूबेदार संजय सिंह का पार्थिव शरीर सेना के जवान उनके पैतृक गांव पूरे मान- सम्मान से लेकर पहुंचे. संजय सिंह महाराष्ट्र के अहमद नगर में तैनात थे. हृदय गति रुकने से निधन हो गया. इस दौरान गांव गमगीन माहौल में देश भक्ति के नारों से गुंजायमान हो उठा.
सूबेदार संजय सिंह
सूबेदार संजय सिंह दो भाइयों में बड़े थे. छोटे भाई विक्रम सिंह खेती किसानी करते हैं. संजय सिंह के दो बेटियां 22 वर्षीय उषा और 20 वर्षीय प्रिया हैं. बेटा 18 वर्षीय गौरव है. संजय के पिता भी आर्मी से सेवानिवृत हैं.