उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने फौजी से की मारपीट, वीडियो वायरल - Uttar Pradesh News

आगरा पुलिस पर फौजी को पिटने का आरोप लगा है. आरोप है कि अपने रिश्तेदार से मुलाकात करने एक फौजी आगरा दीवानी आया था. इस दौरान कहासुनी के बाद पुलिस ने फौजी के बदतमीजी और मारपीट की.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : Nov 20, 2020, 11:26 AM IST

आगरा:न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दीवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है. आरोप है कि जेल में बंद अपने रिश्तेदार से मुलाकात और उसकी पैरवी के लिए फिरोजाबाद का रहने वाला एक फौजी आगरा दीवानी आया था. इसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई और फौजी के साथ न्यू आगरा पुलिस ने बदतमीजी और मारपीट की.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो से न्यू आगरा पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित फौजी का नाम मुकुल देव है, जो जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है और इस समय भटिंडा में तैनात है.

पुलिस द्वारा फौजी को पीटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फौजी जेल में बंद अपने रिश्तेदार से मुलाकात करने आगरा दीवानी पहुंचा था. इस दौरान उसकी पुलिस कर्मियो से कहासुनी हो गई. आरोप है कि पुलिस ने फौजी के साथ बदतमीजी और मारपीट की. इसके बाद दीवानी से भागे फौजी ने एक मॉडल शॉप के अंदर घुस कर अपनी जान बचाई. वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉडल के अंदर घुसा फौजी अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है. वहीं न्यू आगरा की पुलिस लातों से फौजी को पीट रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details