उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अब नगर निगम के जोनल कार्यालय में करें आवेदन - मृत्यु प्रमाण पत्र

आगरा में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब नगर निगम को जोनल कार्यालयों में भी आवेदन किया जा सकता है. इन्हीं कार्यालयों से मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल भी किया जा सकता है. इसके लिए अलग से लिपिक भी तैनात कर दिए गए हैं.

Etv bharat
मृत्यु प्रमाण पत्र

By

Published : May 19, 2021, 10:10 PM IST

आगरा : जनपद में कोरोना महामारी के कारण अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा मौतें हुईं. इस वजह से आगरा नगर निगम के जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन कार्यालय में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वालों की भीड़ लगने लगी थी. अकेले अप्रैल में ही नगर निगम ने 995 मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए थे. जो अब तक का एक महीने में सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड रहा. इसको देखते हुए आगरा नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने नई व्यवस्था लागू की है. अब नगर निगम के जोनल कार्यालय से भी आगरा की जनता जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं.

जोनल कार्यालय पर मिलेंगे प्रमाण पत्र

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसको देखते हुए नगर आयुक्त ने आदेश दिए हैं कि नगर निगम के चारों जोनल कार्यालयों पर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. चारों जोनल कार्यालय पर लिपिक नियुक्त किए गए हैं. यह लिपिक केवल मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लेंगे.

जोन कार्यालय लिपिक
ताजगंज नितेश कुमार
लोहा मंडी विनोद शर्मा
हरी पर्वत अवधेश गंगोत्री
छत्ता नितिन कुमार

इसे भी पढ़ें -शादी की खुशियां मातम में बदली, पंडाल मे करंट उतरने से तीन लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details