आगरा: ताजनगरी की बेटी मार्शल आर्ट चैंपियन और इंटरनेशनल मोटीवेटर स्पीकर अपर्णा राजावत को दिल्ली के निर्भया कांड ने झकझोर कर रख दिया. अपर्णा ने यूएस में सैटल्ड जिंदगी छोड़ दी और आगरा आ गई. यहां पर उन्होंने बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिए 'पिंक बेल्ट मिशन' की शुरुआत की.
मार्शल आर्ट चैंपियन और इंटरनेशनल मोटीवेटर स्पीकर .अपर्णा राजावत अपर्णा अब तक यूपी, राजस्थान और अन्य राज्य में राज्य सरकार के मदद से करीब डेढ़ लाख बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग वह दे चुकी है. सफर यहीं खत्म नहीं हुआ है. अपर्णा राजावत अपनी कोर टीम के साथ शहर-शहर और स्कूल-कॉलेजों में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग से बेटियों को ' मर्दानी' बना रही है, जिससे बेटियां पलक झपकते ही मनचले को सबक सिखा सकें. उसे जमीन पर पटखनी दे सकें.
स्कूल और कॉलेजों में दे रही ट्रेनिंग
ताजनगरी में इस समय अपर्णा राजावत 15 दिन से सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही है. वह यह ट्रेनिंग स्कूल और कॉलेजों में अपनी कोर टीम के साथ इसलिए दे रही हैं कि बेटियां छेड़छाड़, फब्तियां कसने वाले, भीड़-भाड़ में अभद्रता करने वाले मनचलों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें. छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की दर्जनों टेक्निक की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे वे मजबूत बनें और किसी के आगे मजबूर न हों.
पिंक बेल्ट की आगरा से हुई शुरूआत
आगरा से हुई शुरुआत पिंक बेल्ट मिशन की शुरुआत 28 फरवरी 2018 को आगरा कॉलेज सभागार से हुई. पिंक बेल्ट मिशन की कोर टीम स्कूलों और कॉलेजों में जाकर के कैंप लगाती है. कोर टीम युवतियों और किशोरी को उनके अधिकार बताने के साथ ही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देती हैं.
छात्राओं को लग रही टेक्निक आसान
दयालबाग डीम्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा तर्शिका पाण्डेय ने बताया कि, हमें अपने इंस्टिट्यूट में सेल्फ डिफेंस की अपर्णा राजावत ने ट्रेनिंग दी है. हम उनसे बहुत इंप्रेस है. उन्होंने हमें बहुत ही इजी तरीके से सेल्फ डिफेंस की टेक्निक समझाई हैं. हमें ज्यादा हाय तौबा नहीं करना है. बहुत ही आसान टेक्निक है, जो बहुत ही कारगर है.
कोर टीम के सदस्य डिफेंस की ट्रेनिंग के साथ बताती हैं लीगल राइट्स
पिंक बेल्ट मिशन की कोर टीम की सदस्य ने कंचन बताया कि, अधिकतर युवतियों और छात्राओं को अपने लीगल राइट्स नहीं पता होते हैं. हम जब किसी स्कूल और कॉलेजों में सेल्फ डिफेंस का कैंप करते हैं तो युवतियों और छात्राओं को उनके लीगल राइट समझाते हैं, फिर ट्रेनिंग देते हैं. इसके साथ ही उन्हें सोशल साइट पर परेशान करने वाले मनचलों से निपटने की भी जानकारी देते हैं.
सेल्फ डिफेंस की 100 टेक्निक पिंक बेल्ट मिशन सिखाता है
कोर टीम की सदस्य नेहा चित्तोडिया ने बताया कि, पिंक बेल्ट मिशन की 100 टेक्निक हैं. अपर्णा राजावत ने पहले हमें ट्रैंड किया और अब हम स्कूलों में ट्रेनिंग देते हैं. सभी के बारे में हम छात्राओं को बताते हैं. यह टेक्निक बहुत ही आसान है, लेकिन मनचले या सिरफिरे को पलक झपकते ही जमीन पर पटक सकती है.
अपर्णा राजावत को निर्भया कांड ने दिया था झकझोर
आगरा मार्शल आर्ट चैंपियन और इंटरनेशनल मोटीवेटर स्पीकर अपर्णा राजावत ने बताया कि, 2012 में उन्हें निर्भया कांड ने बेहद झकझोरा. उस समय वे लंदन में थी. तब उन्होंने सोचा कि वे एक इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर और मार्शल आर्ट चैंपियन हैं, लेकिन उन्होंने किया क्या है? इसको लेकर के वह वापस अपने देश लौटी और आगरा में पिंक बेल्ट मिशन की शुरुआत की. उत्तराखंड और महाराष्ट्र से ट्रेनिंग का बुलावा आया.
अपर्णा राजावत ने बताया कि अब तक वे उत्तर प्रदेश पुलिस, 1090 और राजस्थान सरकार के साथ मिलकर डेढ़ लाख बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुकी हैं. अभी उत्तराखंड सरकार और महाराष्ट्र सरकार ने भी ट्रेनिंग के लिए उनसे संपर्क किया है. उनके पिंक बेल्ट मिशन को लेकर के इटली और यूएस में कई आर्टिकल छपे. इसके बाद हॉलीवुड के डायरेक्टर ने उनसे संपर्क किया और उन्हें पिंक बेल्ट मिशन और उनकी जिंदगी पर मूवी 'पिंक बेल्ट' के नाम से बनाने की बात कही. पिंक बेल्ट मिशन में छात्राओं और युवतियों को यह सिखाया जाता है कि वह पहले एक साथ खड़े होना तो सीखे फिर अपने खिलाफ होने वाले अपराध के लिए लड़ सकेंगी.
ताजनगरी की बेटी अपर्णा राजावत के मिशन और जिंदगी पर हॉलीवुड के डायरेक्टर जॉन मैकरीट अब ' पिंक बेल्ट' मूवी बना रहे हैं. इस फिल्म की लाइव शूटिंग 19 फरवरी को एकलव्य स्टेडियम में होगी. इसके लिए हॉलीवुड निर्देशक और उसकी टीम आगरा आ गई है.