आगरा:ताजनगरी के अनुज अग्रवाल केबीसी-13 में अमिताभ बच्चन बिग बी के सामने हॉट सीट पर सोनी चैनल पर 12 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को दिखेंगे. अनुज अग्रवाल के परिवार, परिचित के साथ ही आगरा की जनता में भी एपिसोड को लेकर उत्साह है. ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में अनुज अग्रवाल ने बताया कि केबीसी में जाने का मां का सपना था. उन्होंने मुझे इसके लिए प्रेरित किया. लेकिन अब जब मैं केबीसी में बिग के सामने पहुंचा हूं, तो मां इस दुनिया में नहीं है.
अनुज अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने बिग बी से चाइनीज जासूसी एप को रिमूव कर खुद के बनाए एप को इस्तेमाल करने के बारे में भी चर्चा की. इस पर बिग बी ने मुझे खूब प्रोत्साहित किया. बता दें कि, बल्केश्वर निवासी अनुज अग्रवाल पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह एक मल्टी-नेशनल कंपनी में कार्यरत हैं. समय-समय पर अनुज अग्रवाल अपने हुनर से समाज की मदद करते हैं. अनुज की स्कूलिंग सेंट एंड्रूज स्कूल हुई. उन्होंने इंजीनियरिंग हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मथुरा की है.
अनुज अग्रवाल ने उस समय देश के युवाओं की जासूसी रोकने के लिए एक एप बनाया था. जो "chinese app alternative" था. इस एप से जासूसी वाले चाइनीज एप खुद ही रिमूव हो जाते थे. इसके साथ ही अनुज अग्रवाल का एप चाइनीज एप के अल्टरनेटिव इंडियन एप के बारे में भी बताता है. अनुज राज्य के पहले और इकलौते "गूगल स्टूडेंट एम्बेसडर" भी रह चुके हैं.
बता दें कि, अनुज अग्रवाल ने बताया कि मेरी चार बड़ी बहनें हैं. उनकी शादी हो चुकी हैं. मैं सबसे छोटा हूं. पिता अशोक कुमार अग्रवाल अनाज कारेाबारी हैं. उनकी मोतीगंज में दुकान है. मेरी मां स्वर्गीय उर्मिला अग्रवाल हैं, जो समाज सेविका थी. मां उर्मिला का अगस्त 2021 में स्वर्गवास हो गया है.