आगरा:जिले में पहली बार 50 वर्ष की उम्र से अधिक लोगों के लिए अनुबंध फाउंडेशन संस्था ने निशुल्क परिचय सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन में 50 से लेकर 80 वर्ष तक की उम्र के सीनियर सिटीजन ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य 50 वर्ष से अधिक सीनियर सिटीजन के लिए उनके जीवन साथी को तलाशना है.
इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और ब्रावो इंटरनेशनल अवॉर्ड द्वारा सम्मानित अहमदाबाद का अनुबंध फाउंडेशन बीते 20 वर्षों से बुजुर्ग व तलाकशुदा लोगों के लिए परिचय सम्मेलन आयोजित कर रहा है. सोमवार को अनुबंध फाउंडेशन ने आगरा में कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें 60 स्त्री-पुरुषों ने जीवन का सहारा खोजने के लिए सहभागिता दिखाई.
झिझक छोड़ परिचय सम्मेलन में बुजुर्गों ने की जीवनसाथी की तलाश अनुबंध फाउंडेशन संस्था के संस्थापक नटुभाई पटेल ने बताया कि वर्ष 2002 में उन्होंने अनुबंध फाउंडेशन की शुरुआत की थी. उन्होंने देखा कि 50 वर्ष की उम्र पार कर चुके बुजुर्ग लोग घर में अकेले कमरे में तन्हा बैठे रहते हैं. उनका सुख-दुख बांटने के लिए कोई नहीं होता है. बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो वह सेटल हो जाते हैं. ऐसे लोगों का अकेलापन दूर करने एवं उनकी बची हुई जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए संस्था काम करती है. वर्ष 2002 से अब तक अनुबंध संस्था कई लोगों को उनके साथी से मिलवा चुकी है. इसी क्रम में आज आगरा में परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, फिरोजाबाद, गुड़गांव, दिल्ली, जयपुर, मुंबई, भरतपुर और मेहसाणा (गुजरात) सहित 6 राज्यों के 50 से 80 वर्ष की आयु वर्ग में 60 स्त्री-पुरुषों ने जीवन का सहारा खोजने के लिए सहभागिता की.
इसे पढ़ें- आजम खान को कोर्ट से नहीं मिली राहत, लेटर पैड व मोहर के गलत इस्तेमाल मामले में खारिज हुए डिस्चार्ज अर्जी