उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संघ की शाखा पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, पांच लोग घायल

यूपी के आगरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. पथराव में 5 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आगरा में पथराव.
आगरा में पथराव.

By

Published : Mar 26, 2021, 8:47 PM IST

आगराःजिले के थाना हरी पर्वत क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा पर शुक्रवार शाम को कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. पथराव में 5 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के पहुंचने से पहुंचने से पहले आराजक तत्व फरार हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि थाना हरी पर्वत स्थित नागरी प्रचारिणी के अंदर पार्क में कई सालों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा लगाई जाती है. जिसमें संघ के बच्चे 1 घंटे का कार्यक्रम करते हैं. शुक्रवार को असामाजिक तत्व योजनाबद्ध तरीके से हाथो में डंडे व पत्थर लेकर आए और संघ की शाखा पर हमला बोल दिया. जिसमें लगभग 4 से 5 लोग घायल हो गए.

आगरा में पथराव.
पथराव करने वालों को चिह्नित करने में जुटी पुलिस
संघ की शाखा पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस चिन्हित करने में जुटी हुई है. एसपी सिटी ने बताया कि जानकारी मिली है कि संघ की शाखा पर पथराव हुआ है. पथराव करने वाले सभी लोग मौके से फरार हो गए. पथराव करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-मुरादाबाद में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव

शाखा लगाने से मना करने पर किया था पथराव
आरएसएस संघ के प्रचारक विनीत शर्मा ने बताया की कई सालों से नागरी प्रचारिणी सभा में उनकी शाखा शाम के वक्त 1 घंटे की लगती है. काफी समय से बस्ती के असामाजिक तत्वों द्वारा शाखा लगाने से मना किया जा रहा था. इसके बावजूद भी शाखा लगाने को लेकर आज पथराव कर दिया गया और जाते-जाते शाखा ना लगाने की धमकी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details