आगराःजिले के थाना हरी पर्वत क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा पर शुक्रवार शाम को कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. पथराव में 5 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के पहुंचने से पहुंचने से पहले आराजक तत्व फरार हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि थाना हरी पर्वत स्थित नागरी प्रचारिणी के अंदर पार्क में कई सालों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा लगाई जाती है. जिसमें संघ के बच्चे 1 घंटे का कार्यक्रम करते हैं. शुक्रवार को असामाजिक तत्व योजनाबद्ध तरीके से हाथो में डंडे व पत्थर लेकर आए और संघ की शाखा पर हमला बोल दिया. जिसमें लगभग 4 से 5 लोग घायल हो गए.
संघ की शाखा पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस चिन्हित करने में जुटी हुई है. एसपी सिटी ने बताया कि जानकारी मिली है कि संघ की शाखा पर पथराव हुआ है. पथराव करने वाले सभी लोग मौके से फरार हो गए. पथराव करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.