उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अराजक तत्वों ने तोड़ा धार्मिक स्थल, पुलिस बल तैनात - Anti Social Elements

आगरा अछनेरा ब्लॉक के गांव साधन रोड पर स्थित एक खेत में बने वर्षों पुराने धार्मिक स्थल को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. जिसकी वजह से दो समुदायों के बीच बढ़ता तनाव देख मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

तोड़ा गया धार्मिक स्थल.
तोड़ा गया धार्मिक स्थल.

By

Published : Jun 19, 2021, 7:57 PM IST

आगराःथाना अछनेरा के अंतर्गत गांव साधन रोड स्थित वर्षों पुराने धार्मिक स्थल को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.

बताया जाता है कि शनिवार को अछनेरा स्थित एक धार्मिक स्थल पर जब लोग पहुंचे तो, वहां का नजारा देख दंग रह गए. धार्मिक स्थल टूटा पड़ा था. यह देख लोगों में गुस्सा भर गया. दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- दो पत्नियों के बीच हुआ पति का बंटवारा: दोनों के साथ गुजारेंगे तीन-तीन दिन, फिर एक दिन किसके साथ ?

धार्मिक स्थल पर एकत्रित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस प्रशासन की सतर्कता से माहौल को बिगड़ने से बचा लिया गया. पुलिस ने टूटे हुए धार्मिक स्थल को बनवाया. क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शुक्रवार रात एक धार्मिक स्थल को तोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है. उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details