उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर 15 जिलों में शुरू होगा 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना

प्रदेश में बिजली चोरी के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से सभी 75 जिलों में 'एंटी पावर थेफ्ट' थाने खोले जाने हैं. 15 अगस्त को प्रदेश के 15 जिलों में 'एंटी पावर थेफ्ट' थाने शुरू हो जाएंगे. इसमें दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के अंतर्गत आगरा, अलीगढ़ और कानपुर देहात शामिल हैं.

15 जिलों में शुरू होगा 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना.

By

Published : Aug 4, 2019, 9:23 PM IST

आगरा: प्रदेश के सभी 75 जिलों में एंटी पावर थेफ्ट थाने खोले जाने हैं. डीवीवीएनएल के आगरा मंडल के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर हरीश बंसल ने बताया कि प्रदेश में सरकार की ओर से 15 अगस्त को जिन 15 जिलों में 'एंटी पावर थेफ्ट' थाने खोल जाएंगे, उसमें आगरा भी शामिल है. इस थाने के लिए पुलिस फोर्स के 35 लोगों का स्टाफ लगाया जाना है. थाने में बिजली विभाग के एई और जेई की तैनाती रहेगी.

15 जिलों में शुरू होगा 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना.


डीवीवीएनएल के एमडी एसके वर्मा ने बताया-

  • जब भी विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी चाहता था, तो हमें समय पर पुलिस फोर्स नहीं मिलती थी.
  • यदि विभाग छापेमारी करके बिजली चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराता था, तो पुलिस इसमें नरमी बरतती थी.
  • राजस्थान और अन्य राज्यों में संचालित हो रहे बिजली विभाग के थानों को देखते हुए प्रदेश में भी थाना खोलने की योजना बनाई गई.
  • राज्य में खोले जा रहे 'एंटी पावर थेफ्ट ' थानों में बिजली चोरी की अधिनियम की धारा 135(ई), 138 (बी) और 136 के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे.
  • 'एंटी पावर थेफ्ट' थानों की मॉनिटरिंग एसपी विजिलेंस करेंगे.

हर जिले के 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना में एक इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर, 8 हेड कांस्टेबल, 8 कांस्टेबल और 2 फॉलोअर के साथ अन्य बिजली विभाग का स्टाफ तैनात किया जाएगा.
हरीश बंसल, अधीक्षण अभियंता, डीवीवीएनएल

ABOUT THE AUTHOR

...view details