उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते प्रधानाध्यापक को रंगे हाथ पकड़ा - आगरा समाचार

आगरा में प्रधानाध्यापिका को निलंबन का डर दिखाकर रिश्‍वत लेते प्रधानाध्यापक को एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वह प्रधानाध्यापिका से उनके फ्लैट पर रिश्‍वत की रकम लेने गया था. वहां पहले से मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने उसे रिश्वत की रकम लेते पकड़ लिया.

agra news
प्रधानाध्यापक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते दबोचा.

By

Published : Feb 7, 2021, 12:42 AM IST

आगरा: ताजनगरी में एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को एक प्रधानाध्यापिका को निलंबन का डर दिखाकर रिश्‍वत लेते प्रधानाध्यापक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं, रिश्वतखोर आरोपी रकम लेने के लिए प्रधानाध्यापिका के फ्लैट पर पहुंचा था. एंटी करप्शन टीम ने जब उसे रिश्वत की रकम लेते दबोचा तो उसने खिड़की से कूदने का प्रयास किया. इंस्पेक्टर जसपाल पंवार ने बताया कि आरोपित प्रधानाध्यापक से रिश्चत की रकम बरामद हो गई है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उसे रविवार को मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ताजगंज के कृपाधाम अपार्टमेंट निवासी नीरजा शर्मा बरौली अहीर ब्लॉक के झारपुरा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात हैं. नीरजा शर्मा ने शुक्रवार को एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी, जिसमें बताया था कि उनकी आठ जनवरी को अचानक तबीयत खराब हो गई. इससे 30 मिनट पहले प्राथमिक विद्यालय से चली आईं थीं. उसी दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने चेकिंग की. इस पर विद्यालय से अनुपस्थित मिलने पर उससे स्पष्टीकरण मांगा. खंड शिक्षा अधिकारी ने उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार से बात करने को कहा था.

पांच हजार की मांगी रकम
नीरजा शर्मा ने बताया कि जितेंद्र कुमार बरौली अहीर ब्लॉक के नगला बिहारी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं. इसके साथ ही वह खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एआरपी भी हैं. जब स्पष्टीकरण देने के लिए जितेंद्र से संपर्क किया तो 18 जनवरी को उनके वाट्सएप नंबर पर स्पष्टीकरण मांगने से संबंधित रिपोर्ट भेजी गई और उसे निलंबित करने की बात कही गई. निलंबन बचाने को नीरजा से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई. जितेंद्र ने कई बार उन्हें फोन करके रकम देने की कहा. बाद में वह तीन हजार रुपये लेकर रिपोर्ट उनके पक्ष में देने को तैयार हो गया.

खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश
एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर जसपाल पंवार ने बताया कि प्रधानाध्यापक नीरजा शर्मा की शिकायत पर एक टीम बनाई गई. नीरजा शर्मा को जितेंद्र कुमार ने शनिवार को काॅल की और रुपये की मांग की. इस पर नीरजा शर्मा ने उसे अपने फ्लैट पर बुलाया. आरोपी देर शाम फ्लैट पर रिश्‍वत की रकम लेकर जैसे ही बाहर जाने लगा तो पहले से मौजूद एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर सूरज सिंह ने उसकी घेराबंदी की. यह देखकर आरोपी ने वहां से भागने का प्रयास किया. फ्लैट की खिड़की से कूदने का प्रयास किया. टीम ने घेराबंदी करके उसे दबोचा और गाड़ी में बैठा लिया. इस पर उसने हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details